तकनीक तथ्य

Anti Lock Braking System (ABS) क्या है

Written by Vinod Pant

क्या आप लोग Anti Lock Braking System (ABS) क्या है .के बारे में जानते है .  अगर आप लोग गाड़ी चलाने के या तेज रफ़्तार के शोकिन है तो तब तो आपने ये Anti Lock Braking System (ABS) के बारे में जरुर सुना होगा .   अगर आप Anti Lock Braking System (ABS) क्या है के बारे में जानते है तो सही है . और अगर नहीं जानते हो तो आज हम आपको Anti Lock Braking System (ABS) क्या है के बारे में अनेक महत्वपूर्ण जानकारी देंगे .

Anti Lock Braking System (ABS) क्या है

Anti Lock Braking System (ABS) क्या है

आपने कही बार देखा होगा की जब आप  ड्राइविंग कर रहे होते है तो  उस दौरान  आपके सामने अचानक कोइ आ जाता है. तब आप उसको बचाने के लिए अचानक तेजी से अपना ब्रेक दबा देते है . और इस दौरान आपकी गाडी अनियंत्रित होकर अपना संतुलन खो देती है . और आप दुर्घटना का शिकार हो जाते है . तो आज हम इसी के बारे में बतायेंगे जिससे भविष्य में आपकी साथ ऐसी कोइ घटना न हो .

सबसे पहले हम आपको Anti Lock Braking System (ABS) के full form के बारें में बताते है . इसकी full form Anti Lock Braking System (ABS  है  इसे दुसरे शब्दों में हम  automobile Safety System भी कह सकते है . अगर आप की गाड़ी में  automobile Safety System है तो आप दुर्घटना का शिकार होने से बच जाते हो .

मान लीजिये आप 100 km/h ये उससे ज्यादा की रफ़्तार से गाडी चला रहे हो इस दौरान अचानक कोइ आपके सामने आ जाता हो तो आप अचानक से ब्रेक लगा देते हो . और इस दौरान आपकक बैलेंस बिगड़ जाता है और आप दुर्घटना का शिकार हो सकते हो लेकिन आपके गाडी में Anti Lock Braking System (ABS है तो आप अपना बैलेंस बनाकर साइड  से  निकल सकते है . और दुर्घटना का शिकार होने से बाख सकते हो .

Anti Lock Braking System( ABS ) technology का इतिहास

आपको बता दें की Anti Lock Braking System (ABS कई सालो से हमारा साथ दे रहा है . इस जानकारी को सन 1929 में aircraft के लिए बनाया गया था . लेकिन बदलते समय के साथ  Anti Lock Braking System (ABS )  को लोगो की सुरक्षा के लिए गाडियों में लगाया जाने लगा . और 1966 में पहली  बार इसे इस्तेमाल किय किया गया और लोगों के सामने लाया गया . और सन 1980 तक ये पूरी तरह Anti Lock Braking System (ABS लोगो के सामने पूरी तरह से आ चुका था . Jensen Ferguson Formula में इस सिस्टम को पहली बार यात्रियों ने अनुभव किया .

आज के समय में जितने भी नयी कार या गाड़िया लांच हो रही है वो सब गाड़िया  Anti Lock Braking System (ABS ) से लैस है . भारत सरकार का उद्देश्य  सन 2019 तक सभी गाड़ियों  में Anti Lock Braking System  को लगाने का है . आपको बता दें की भारत में अभी तक 40% गाड़ियाँ ऐसी है जिनमें Anti Lock Braking System नहीं है .

ABS (Anti Lock Braking System) कैसे काम करता है 

आपको बता दें की Anti Lock Braking System (ABS)  का कोइ  Component नहीं है . बल्कि इसके बहुत सारे  Component है  जो की एक system की तरह ही कार्य करते है . इसमें एक device लगा रहता है जिसका नाम है “Speed Sensor” इसका काम लगातार wheels के speed  की देख- रेख करना है.  ये sensor controller device के पास data भेजता है . इसमें जो डाटा होते है वो Speed, Velocity, deceleration in Speed. टाइप के होते है . controller इन डाटा से क्या speed में अचानक से कमी आई है इसका पता लगाता है . आपको बता दें की ये परिस्थिति तब आएगी जब आप accident जैसे परिस्थिति में ब्रेक दबायेंगे .

ऐसी स्थिति में जब आप  ब्रेक लागाते है तो ब्रेक लागते ही Anti Lock Braking System active हो जाता है . और ये पता लगाता है की  कौन सा  wheel तेजी से slow हो रहा है . और पूरी प्रोग्रेस को Deceleration कहते है . इसके बाद valve का काम शुरू होता है . इसका कार्य जिस wheel  के स्पीड में तेजी से गिरावट आ रही है उस wheel के break pressure को कम करना है .

इसके बाद फिर से एक बार wheel के speed में acceleration होता है . और  चारो wheel की स्पीड एक जैसी हो जाती है . इसके बाद controller  wheel को Deceleration करता है जिससे  speed कम हो जाती है  और इसके बाद ये स्पीड को फिर से acceleration करता है.  ये acceleration और Deceleration 1 sec में करीब   20 बार repeat होता है.

दोस्तों इसमें आपको कुछ करने की जरुरत नहीं है . आपकी गाडी में जो Anti Lock Braking System है वो इस सब चीज को सभाल लेता है . और इसकी मदद से आप अपनी गाडी को आसानी से कंट्रोल कर सकते है .

 

 

Components of ABS

Components of ABS

दोस्तों Anti Lock Braking System में चार component होते है . अब हम आपको इन component के बारे में बताते है .

1. Speed Sensor

इस sensor का कार्य आपकी गाड़ी में जितने wheels होते है उन सभी wheels के स्पीड को  चेक करना है . और  acceleration और deceleration  को निर्धारित करना है .

2. Valve

जब Anti Lock Braking System active होता है तो तब  valve का एक ही काम होता है Air pressure को Regulate करना . आपको बता दे की गाड़ियों के ब्रेक  valve से जुड़े रहते है . और इस valve को Anti Lock Braking System control करता  है .

3. Electronic Control Unit

दोस्तों ये Electronic Control Unit Anti Lock Braking System का control unit है . और इसका काम sensors signal को receive करना ,amplifies, filter करना है . इन सब डाटा को analysis करने के बाद  wheel के rotational speed और acceleration किया जाता है .

4. Hydraulic Control Unit

जिस समय ये Anti Lock Braking System कार्य करता है उस समय Hydraulic Control Unit Electronic Control Unit से सिग्नल प्राप्त करता है . और  Anti Lock Braking System  के अनुसार कार्य करता है . और कभी कभी ब्रेक पर प्रेसर भी बनाता है . कभी – कभी ये यूनिट Hydraulic pressure को बढाकर ब्रेक को कंट्रोल करने में भी मदद करता है .

Android One क्या है और आपको इसे क्यों खरीदना चाहिए

computer Hard Disk के बारे मेे पूरी जानकारी

अपने Business के लिए Online Logo कैसे बनाये

Crowdfunding क्या है और कैसे आपके सपनो को पूरा कर सकता है

E-waste क्या हैं (E waste in Hindi )

Block chain Technology क्या है

Joystick क्या है (what is Joystick in Hindi)

घर बैठे बिना किसी investment के पैसे कमायें (how to make money )

jio fiber speed test

ABS के प्रकार (TYPE S of ABS in Hindi)

दोस्तों अब तो आप ये जान ही गए होंगे की Anti Lock Braking System (ABS) क्या है . और ये कैसे काम करता है . अब हम आपको Anti Lock Braking System (ABS)  के प्रकार के बारें में बताते है .आपको बता दें की Anti Lock Braking System (ABS)  दो प्रकार के होते है .

Four-channel, four-sensor ABS

इस system को सबसे बेहतर Anti Lock Braking System कहा जाता है . आपको बता दे की गाड़ी के हर पहिये में एक sensors और एक valves लगे रहते है .Maximum Braking Force का पता लगाने के लिए  controller इन sensors की मदद से सारे पहियों को Monitor करता है .

 

Three-channel, three-sensor ABS

इस प्रकार के Anti Lock Braking System को  ज्यादातर ट्रको जैसे बड़े वाहनों में इस्तेमाल किया जाता है . इसमें दो sensors और दो valves आगे Front wheel में लगाये जाते है . और एक sensor और एक valves आगे के तरफ लगे रहते है . और इसी लिए इसे Three-channel, three-sensor ABS  system भी कहा जाता है .

ABS के फायदे

आज की इस रफ़्तार भरी दुनिया में आपको हर रोज कई  accident देखने को मिलेंगे . आज के समय में चाहे आप कितने safety के साथ ड्राइविंग कर लो पर आप ये नहीं कह सकते की सामने वाला ठीक से गाडी चला रहा है या नहीं .

यहाँ हम आपको  Anti Lock Braking System वाली गाड़ियों के फायदे के बारें में बताने वाले है .

  1. कार दुर्घटना जैसे स्थिति के दोरान आप Anti Lock Braking System की सहायता से आप string को आसानी से control कर सकते है .
  2. accident होने से पहले आप अपनी गाडी को  Anti Lock Braking System की सहायता आसानी से control कर सकते हो  .
  3.  Anti Lock Braking System के होने से आपकी गाडी की फिसलने की सम्भावना कम रहती है .
  4.  Anti Lock Braking System से ब्रेक आपके control में रहेंगे .
  5. किसी भी चीज से टकराने से पहले  Anti Lock Braking System वाली गाड़िया कुछ दूरी पर ही रुक जाती है .
  6. गाड़ी में इस system के होने से accident के समय अचानक ब्रेक लगाने से गाडी के पहिये लॉक नहीं होंगे.

 क्या ABS वाली गाड़ी लेनी चाहिये 

दोस्तों अब तो आप  Anti Lock Braking System के बारें में पूरी तरह से जान गए है . अब तो ये आपको तय करना है की आपको  Anti Lock Braking System वाली गाड़ी लानी है या नहीं . एक सर्वे में ये सामने आया है की भारत में 30% से ज्यादा एक्सीडेंट गाड़ियों के टायर लॉक हो जाने और गाड़ियों के टायरों के फिसलने से होते है . अगर आपकी गाड़ी में  Anti Lock Braking System है तो आपको कभी ऐसे समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा .

आज के समय में हर गाडी में Anti Lock Braking System की सुविधा है .  अगर आपकी गाड़ी में ABS नहीं है तो आप जल्द ही अपनी गाड़ी में ABS लगवा लें . दोस्तों आज के इस रफ़्तार भरी दुनिया में हमें हर रोज ये खबर सुनाई देती है की आज यहाँ accident हो गया . ऐसी घटना आपके साथ न हो इसलिए आब जब भी गाड़ी ले तो Anti Lock Braking System वाली गाड़ी ले .

आज हमने आपको  Anti Lock Braking System (ABS) क्या है , ये कैसे काम करता है , ये आपकी सुरक्षा कैसे करता है , इसके कितने प्रकार होते है  के बारे में अनेक जानकारियां दी.

हम आशा करते है की आज हमने आपको जो भी जानकारियाँ  दी वो जानकारियाँ आपको पसंद आई होगी , आज आपने जो जानकारिया हासिल की उन जानकारियों को आप अपने तक ही सिमित नहीं रखे बल्कि इन जानकरियो को दूसरों तक भी पहुचाएं . जिससे दुसरे लोग भी Anti Lock Braking System (ABS) क्या है के बारें में जान सके .

 

 

About the author

Vinod Pant

Leave a Comment

%d bloggers like this: