तकनीक

Cloud computing क्या है (what is Cloud Computing in Hindi)

Written by Jagdish Pant

cloud computing क्या है – cloud computing एक बहुत ही सरल शब्द है कोई भी कम्पनी अपने computer पर चलने वाले सॉफ़्टवेयर को अपने computer में न चलाकर किसी और computer आमतैर इंटरनेट पर उपलब्ध computer का प्रयोग करती है 

दोस्तों आज हम आपको Cloud computing क्या है (what is Cloud Computing in Hindi) के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले है आज के समय में Cloud computing की बहुत की आवश्कता बहुत है

Cloud computing क्या है (what is Cloud Computing in Hindi)

आज कल आपने  Cloud computing क्या है ( what is Cloud Computing in Hindi) के बारे में Internet या News में बहुत सुना और देखा होगा| Cloud computing एक Use full  device है| Cloud Computing में आप आपनी जरूरत की सभी files, Documents, photos, music, videos etc को internet की मदद से कंप्यूटर में आसानी से save कर सकते है|   Cloud computing  दो प्रकार के होते है|

  1.  Personal and Share
  2.  Personal save

 क्लाउड कंप्यूटिंग क्या है -(What is cloud computing in Hindi)

Cloud computing की मदद से आप Shared files को आप अपने friends या group के साथ convert करने  में आपको सुविधा होती है इससे आपको बहुत ही फायदा होता है| जब आप किसी भी Project पर काम करते है तो आप अपने Project  को group में आसानी से साझा कर सकते है|

Cloud Computing से आप आपने  किसी भी  Project को किसी भी जगह से access कर सकते है और अपने ग्रुप में share कर सकते है

आसान भाषा में बात करे तो Cloud Computing  का मतलब है की किसी भी software program या data को अपने कंप्यूटर में न इस्तेमाल करके डायरेक्ट internet में ही उसका प्रयोग कर लेते हैं   अगर आपका कंप्यूटर खराब भी हो गया तो आपके data, software और programs  पर कोई असर नही पड़ेगा|

तो दोस्तों आपको Cloud computing क्या है ( what is Cloud Computing in Hindi) इसके बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी मिल गई होगी |

Cloud computing क्या है ( what is Cloud Computing in Hindi)

अब बात करते हैं  Benefits of Cloud Computing in Hindi  

Benefits of Cloud Computing in Hindi

  • इसका यह फायदा है आपका data internet पर backup के रूप में save करता है|
  • Cloud storage में आप अपना data कही से भी access कर सकते हैं|
  • आप अपने  software programs या data को किसी के साथ भी share कर सकते हैं|
  • अगर आपका computer ख़राब हो गया है तो आप Internet से आप आसानी से अपने data को  नईं कंप्यूटर में  निकाल सकते हैं
  • किसी भी एक file को आप एक साथ Mobile, computer, laptop, table में खोल कहते हैं
  •  इस facility  का उपयोग आप फ्री में भी कर सकते है जैसे की Google drive , one Drive आदि हैं
  •  Cloud storage के लिए आपको कोई extra Hardware नही लगाना पड़ता है|
  •  Cloud Storage का यह फायदा है की आप उस file को internet में access करके edit भी कर सकते है|
  • कई कंपनिया 5 GB से लेकर 25 GB तक का Data free देती है|

Name of websites that provide cloud storage service

  • Google Drive
  • Microsoft Sky Drive
  • Yandex. Disk Claudius
  • 4 Sync
  • Drop Box

Cloud hosting

Cloud hosting का मतलब है की  जिसमे online virtual servers create, modify या customize किया जा सकता है| Cloud hosting में

riquairment के हिसाब से server को  customize किया जाता है  इसी हिसाब से  server में CPU, memory, storage आदि resources allocated किये जाते हैं |

Cloud hosting

Other tips and tricks

Block chain Technology क्या है

Microphone क्या है (Microsoft Windows क्या है (what is Microsoft windows in Hindi)

What is Microphone

Joystick क्या है (what is Joystick in Hindi) in Hindi)

Mouse क्या है (what is Mouse in Hindi )

घर बैठे बिना किसी investment के पैसे कमायें (how to make money )

Keyboard क्या है और Keyboard का इस्तेमाल कैसे करें

jio fiber speed test

Computer Hardware क्या है और कितने प्रकार के हैं

Software kya hai (सॉफ्टवेर क्या है)

GST क्या है (what is GST) GST in Hindi

speed post (what is speed post in hindi )

क़ुतुब मीनार का इतिहास(Qutub Minar History In Hindi)

Rameshwaram Temple in Hindi

Kabir Ke Dohe in Hindi with meaning (संत कबीर के दोहे हिंदी अर्थ सहित)

वी शांता राम का इतिहास एवं जीवन परिचय

Sandeep Maheshwari Biography in Hindi

Reliance jio fiber plan – jio Giga fiber broadband plans

RAM और ROM क्या है इनकी जरूरत क्यों होती है

URL क्या है (what is URL ) URL इन hindi

क्लाउड कंप्यूटिंग का इतिहास (history of cloud Computing)

cloud computing शब्द का नाम दी क्लाउड टेलीफोनी से लिया गया था|  Cloud computing क्लाउड कंप्यूटिंग के Concept 1960 में आया था|

1990 के दशक में data  circuit तारो से आपस में connect रहते थे बाद में टेलीफोन कंपनियों ने डेटा संचार के लिए वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) की शुरुआत की |

Distributed System (डिस्ट्रिब्यूटेड सिस्टम) क्या है

जब बहुत सारे computers को आपस में जोड़ कर एक system की तरह use किया जाता है तो उसे Distributed system कहते हैं  

अगर सारे computer एक जगह पर आपस में एक दुसरे से connect हो तो इसे LAN Distributed System कहते हैं और अगर वह कंप्यूटर बहुत दूर या अलग अलग जगहों पर भी एक दुसरे से connect हो तो उसे WAN Distributed System कहते हैं

Distributed System  के लिए तीन चीजो की आवश्यकता होती हैं

  1. Network
  2. Distributed Application
  3. Middle ware Service (Software)

Types of Cloud Computing

Cloud Computing मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते है

1 Infrastructure as a service-(IaaS)

iass को monitoring, accessing और infrastructure को manage करने के लिए प्रयोग किया जाता है

Examples – Servers, Firewalls, Routers, CDN

2 Platform as a service (PaaS) 

paas का प्रयोग Centralized IT operations की मदद से computing infrastructure पर रोक लगाने के लिए software developers का एक self-service module का schedule तैयार  किया जाता है|

3) Software as a service (SaaS)

saas को कार्य web को access करने का होता है| जो application  की delivery  को mange करने के लिए third-party vendors द्वारा manage किया जाता है

Application Building: Google App Engine, SAP Hana, Cloud Foundry

 

 

 

 

About the author

Jagdish Pant

Leave a Comment

%d bloggers like this: