Q-1 – निम्न बहुपक्षीय सम्मेलन में में से कौन सा स्थायी कार्बनिक प्रदूषक से मानव स्वास्थ्य और पर्यावर की रक्षा करने के लिए है ?
- बोन सम्मलेन
- स्टाकहाँम सम्मेलन
- राँटरडैम सम्मलेन
- बेसल सम्मलेन
ans- स्टाकहाँम सम्मेलन
Q-2- मोंट्रिक्स रिकार्ड किसका रजिस्टर है ?
- खतरें में स्थित विदेशी प्रजातियाँ
- खतरें में स्तिथ वन्य परजातियाँ
- मानवजनित गतिविधियों के तहत खतरें में जलीय स्थान
- इनमें से कोइ नहीं
ans- मानवजनित गतिविधियों के तहत खतरें में जलीय स्थान
Q-3- निम्न में से कौन से बिमारियों को ब्लैक लंग्स कहा जाता है और उस बीमारी से कोयले के खान में काम करने वाले मजदूरों की उम्र कम हो जाती है ?
- क्लोमगोलाणुरुग्णता
- प्रगतिशील विशाल फाइब्रेसिस
- मेसोथिलियोमा
- इनमें से कोइ नहीं
ans- क्लोमगोलाणुरुग्णता
Q-4- वन्यजीव संरक्षण के क्षेत्र में अदम्य साहस दिखाने वाले व्यक्ति को कौन सा पुरुस्कार दिया जाता है ?
- इंद्रागाँधी पर्यावरण पुरुस्कार
- मेदिनी पुरुस्कार योजना
- अमृता देवी विश्नोई पुरुस्कार
- पीताम्बर पन्त राष्ट्री पुरुस्कार
ans- अमृता देवी विश्नोई पुरुस्कार
Q-5-दाची गाम राष्ट्री उद्यान कहाँ है ?
- जम्मू कश्मीर
- हिमांचल प्रदेश
- उत्तराखंड
- पंजाब
ans – जम्मू कश्मीर
Q-6- समताप मंडल के ओजोन परत की मोटाई किस इकाई में नापी जाती है ?
- सीएवर्ट्स
- डाबसन इकाई
- मेलसन इकाई
- इनमें से कोइ नहीं
ans- डाबसन इकाई
Q-7-कार्बन डाइऑक्साइड के उत्सर्जक देशो की सूची किस स्रोत से कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन पर आधारित होती है ?
- जीवाश्म ईधन का जलना
- सीमेंट उद्योग
- उपर्युक्त दोनों
- दोनों में से कोइ नहीं
ans – उपर्युक्त दोनों
Q-8-विशव में पायी जाने वाली सबसे ज्यादा ग्रीन हाउस गैस है ?
- कार्बन डाइऑक्साइड
- जलवाष्प
- सल्फरडाइऑक्साइड
- ओजोन
ans – जलवाष्प
Q9-कार्टाजेना प्रोटोकाल किसके सुरक्षित उपयोग , स्थानांतरण , हेंडलिंग के बारें में है ?
- नाभिकीय कचरा
- आक्रमक विदेशी प्रजातियाँ
- संसोधित जीवित जीव
- इनमें से कोइ नहीं
ans-संसोधित जीवित जीव
Q-10- रेड डाटा बुक किन खतरों में स्थित प्राणियों की लिस्ट है ?
- जानवर
- पेड़
- फुंगी
- केवल 1
- केबल 1 और 2
- केवल 2
- ये तीनो
ans – ये तीनो