दोस्तों क्या आप जानते हैं की Microphone क्या है (What is Microphone in Hindi) के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले है| आप में से कितने लोग जानते है की Microphone क्या है और यह कैसे कम करता हैं|
Microphone क्या है (What is Microphone in Hindi)
तो दोस्तों हम आपको बताएँगे की माइक्रोe फोन क्या है| माइक्रोफोन एक input Device हैं | माइक्रोफोन एक ऐसा डिवाइस है जो आपकी आवाज़ को डिजिटल डाटा में परिवर्तित करता है| बहुत से लोग Microphone को mic’ भी कहते हैं | माइक्रोफोन की मदद से आप कंप्यूटर में ऑडियो डाटा को डाल सकते हैं इसके मदद से आप कंप्यूटर में टाइप भी कर सकते है क्योकि Microphone में एक यत्र लगा रहता है जो आपको आवाज को पहचान कर टाइप करता है| लेकिन इसके लिए आपको माइक्रोफोन को अपने कंप्यूटर के साथ जोड़ना बहुत ही जरूरी है| माइक्रोफोन को कंप्यूटर के साथ जोड़ने के लिए आपके कंप्यूटर में एक पोर्ट दिया होता है|
माइक्रोफोन computer में support करे इसके लिए आपके कंप्यूटर में साउंड कार्ड का Hardware लगा होना बहुत ही जरूरी है|
अब दोस्तों आपको समझ आ गया होगा की Microphone क्या है (What is Microphone in Hindi) और अब हम आपको बताएँगे की माइक्रोफोन काम कैसे करता है
माइक्रोफोन काम कैसे करता है
माइक्रोफोन का पहला कार्य साउंड Detect करना होता है उसके बाद Microphone साउंड को एल्क्ट्रिक सिग्नल में convert करता है इसके बाद कंप्यूटर में लगा साउंड कार्ड का Hardware इन एनालॉग डाटा को डिजिटल डाटा में बदलता है| इस प्रोसेस के बाद आप आपने computer में save कर सकते हैं |
दोस्तों अब हम आपको नीचे दिए स्टेप के माघ्यम से बताएँगे की माइक्रोफोन क्या है और माइक्रोफोन काम कैसे करता है
स्टेप 1
जब भी हम Microphone के पास बोलते है जो हमारी आवाज से एक sound Wave उत्पन्न होती है| हमारी आवाज के कारण हवा से कणों में कम्पन उन्पन्न होता है
स्टेप 2
Microphone के अंदर एक Diaphragm लगा होता है जब हमारी sound Wave Diaphragm से टकराती है तो Diaphragm हिलने से कम्पन पैदा होता है
स्टेप 3
Diaphragm के साथ के Coil लगी होती है जो डायाफ्राम के हिलने पर हिलती है
स्टेप 4
माइक्रोफोन के अंदर के गोल चुम्बक भी लगा रहता है जिसका चुम्बकी क्षेत्र coil से होकर गुजरता है coil के चुम्बकी क्षेत्र के अंदर हिलने के करण coil में करंट प्रवाहित होने लगता है
स्टेप 5
coil एक एम्पलीफायर साथ जुडी रहती है यह एम्पलीफायर coil से आने वाले करंट को amplify करता है फिर एम्पलीफायर की मदद से अआप इस sound को कही भी transfer कर सकते हैं जैसे की कंप्यूटर लाउडस्पीकर , होम थिएटर
माइक्रोफोन के प्रकार
दोस्तों वैसे तो माइक्रोफोन के प्रकार के अनेक होते है लेकिन माइक्रोफोन के काम करने के तरीके और Microphone की आवाज के आघार पर Microphone को तीन भागों में बांटा है जो निम्नलिखित है.
Shotgun माइक्रोफोन – shotgun Microphone एक बूम पोल और बूम स्टैंड का बना रहता है| Shotgun माइक्रोफोन का इस्तमाल सही ऑडियो को निकलने के लिए किया जाता है और इस Microphone की खासियत है| यह आपकी आवाज को बदलता हैं
2. Handheld माइक्रोफोन
Handheld माइक्रोफोन का इस्तमाल आप अपने हाथ में पकड़ कर भी कर सकते हैं Handheld माइक्रोफोन को आपने ज्यादातर अपने आसपास, टेलीविज़न या किसी रिपोर्टर के हाथ में देखा होगा| Handheld माइक्रोफोन को आप आसानी से ले जा सकते है
3. Lapel माइक्रोफोन
Lapel माइक्रोफोन का आकर बहुत ही छोटा हैं इसका इस्तेमाल अधिकतर किसी व्यक्ति का इंटरव्यू लेते समय व्यक्ति के शर्ट के पास लगा दिया जाता है. Lapel माइक्रोफोन का इस्तमाल लगातार आवाज को पकड़ने के लिए किया जाता है इस Microphone को कुछ लोग lavalier माइक्रोफोन भी कहते हैं
माइक्रोफोन के लाभ
- Microphone का इस्तमाल करना बहुत ही आसान है
- माइक्रोफोन में बैटरी या तार की जरुवत नही है
- इसका का इस्तमाल आप कंप्यूटर में टाइप करने के लिए कर सकते है
माइक्रोफोन की हानि
- Microphone की आवाज उतनी अच्छी नही होती है
- माइक्रोफोन का इस्तमाल आप बिना बैटरी और तार के भी कर सकते है | लेकिन यह एक निर्धारित समय तक ही काम करती है
मेरी अंतिम राय
दोस्तों आज हमने इस आर्टिकल में आपको बताया की Microphone क्या है (What is Microphone in Hindi और माइक्रोफोन क्या है ( Microphone ) यह माइक्रोफोन के प्रकार होता है Microphone लाभ और हानि| क्या हैं
दोस्तों अगर आपको मेरे द्वारा दी गए जानकारी पसंद आई हो तो प्लीज इस आगे फोर्वोर्ड करें ताकि ये इनफार्मेशन किसी और के भी काम आ सके और अगर मुझसे इस आर्टिकल मै कोई त्रुटी हो गयी हो तो मुझे comment बॉक्स पर लिख कर बताएं धन्यवाद्
जय हिन्द जय भारत