तकनीक तथ्य

Microsoft Windows क्या है (what is Microsoft windows in Hindi)

Microsoft Windows क्या है (what is Microsoft windows in Hindi)
Written by Jagdish Pant

क्या दोस्तों आपको पता है की Microsoft Windows क्या है (what is Microsoft windows in Hindi) और आप में से बहुत लोंगे Microsoft Windows क्या है  और  Windows  का  mobile का इस्तमाल कैसे किया .  और आज हमआपको बताएँगे Microsoft Windows क्या है (what is Microsoft windows in Hindi) इस बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले है और ऐसा भी हो सकता है की आप में से ज्यादातर लोगों ने Microsoft के विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में पहले जरूर सुना होगा. पर आप में से बहुत कम ही लोग जानते होंगे की एक ऑपरेटिंग सिस्टम क्या होता है

Microsoft Windows क्या है (what is Microsoft windows in Hindi)

आप  Microsoft windows को हम ग्राफिकल इंटरफ़ेस ऑपरेटिंग सिस्टम भी कह सकते  है और Microsoft windows का निर्माण एक  माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन (Microsoft Corporation ) नाम की एक प्रसिद्ध आईटी कंपनी ने develop किया था  या बनाया था  और देश बार में यह  फ्रेंडली, पॉपुलर और सबसे ज्यादा इस्तेमाल में आने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम है. और Microsoft  windows अपने ग्राफिकल डिस्प्ले और अन्य  दूसरे विशेषताएं की वजह से लोगो के बीच बहुत ज्यादा लोकप्रिय है. तो आपको  Microsoft Windows क्या है  इसके बारे में थोड़ा तो पता होगा 

Microsoft windows  हमेशा से यह चाहता था की वो अपने उत्पाद का नाम एक word में रखे  जोकि Microsoft के GUI Interface को सही से परिभाषित कर सके. और आज Microsoft Windows,word choose किया, क्योंकि जी (GUI)  में मल्टीपल Windows अलग-अलग प्रोग्राम को Run के लिए इस्तेमाल में आती है और  इसलिए Microsoft ने अपनी कम्पनी के नाम के साथ Windows के शब्द को

जोड़ कर अपनी उत्पाद को नया नाम दिया जो की  Microsoft Windows था| और इस तरह से   Microsoft Windows का जन्म हुआ था

Microsoft Operating System क्या है?

Operating system  कंप्यूटर का एक महत्वपूर्ण system है  जो की  उपयोगकर्ता और Computer के बीच में एक माध्यम का काम करता है Computer कंप्यूटर एक machine है इसलिए वह हमारी दी गयी कमांड को समझ नहीं सकता. तो ऐसे में operating system का काम होता है और जो हम कंप्यूटर को  निर्देश  देते है वह  Operating system की सहायता से ही Computer हमारे दिए गए निर्देशों को  अच्छी तरह से  समझता  है.  और आसान शब्दों में कहें तो बिना operating system के बिना  कंप्यूटर का कोई वजूद नहीं  होता है| और आप दुसरे शब्दों में  यह भी कह सकते ऑपरेटिंग system के द्वारा हार्डवेयर साधनो को व्यवस्थित किया जाता है.और एक खास बात यह भी है के Operating system कंप्यूटर के हर data को सुरक्षित रखता है

Microsoft Operating System के प्रकार

वैसे तो operating system कई प्रकार के होते है पर इनमे से मुख्य प्रकार केवल दो ही होते है.

 

  1.  Single User Operating System–  Operating system का एक समय पर केवल एक व्यक्ति ही कंप्यूटर का इस्तेमाल कर सकता है.
  2. Multiple user Operating System- इस  Operating system  का इस्तमाल  एक से अधिक लोग  एक साथ कर सकते हैं   इस प्रकार के ऑपरेटिंग system का इस्तेमाल बड़ी बड़ी कंपनियां करती हैं जहाँ पर लोगों को Conjunction काम करना पड़ता है.

Microsoft Windows क्या है (what is Microsoft windows in Hindi)

Microsoft Windows क्या है (what is Microsoft windows in Hindi)

दोस्तों चाहे आप Windows कहें या फिर  Microsoft Windows, यह Microsoft का एक Product है. और Operating system को शुरुआत सन् 1985 में  हुई  थी और जैसे ही इसकी शुरुआत हुई थी तो इसने तमाम ऊंचाइयों को पार किया|और देखा जाए तो Windows Operating System में शुरुवात से अब तक काफी बदलाव आ गया है और शुरुवात से अब तक कम्पनी कुछ नया करने की कोशिस करते रहती है और अपने उपभोक्ता को कुछ नया डेंस की कोशिस करती है

Microsoft windows ग्राफिकल इंटरफ़ेस ऑपरेटिंग system है इसका मतलब यह सूचना को दर्शाने के लिए ग्राफिक्स  का इस्तेमाल करता है. और Microsoft Windows को चलता बहुत ही आसान है और इसे हर वर्ग,  किसी भी आयु का व्यक्ति चला सकता है  

Microsoft windows सबसे लोकप्रिय versions  है और Microsoft windows ने अभी तक Windows vista, Windows 98 Windows 2000, Windows 8 और Windows 10 शामिल है.

History of Windows Operating System

1985 में windows का लांच किया गया था|और यह एक  पूर्ण रूप से एक

ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं था बल्कि यह MS-DOS का ही एक प्रारूप था. और इसके बाद में  Windows के अनेक संस्करण ज्यादा तर असफल ही होते रहें

और इसके बाद में Operating System ने  1987 में विंडोज 2.0 आया| और यह पुराने Windows से काफी अच्छा था और बाद में इसकी लोकप्रियता काफी बड़ गई| इसमें पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम  से अच्छे features जोड़े गए.

इसके बाद में Microsoft  कई नये विंडोज़आते रहे और वह पहले वाले संस्क

रणों से  अच्छे रहे और उनसे ज्यादा लोकप्रियता  भी बड़ती गई  और  Microsoft windows  की असली पहचान सन 1995 में आई

और 25 जून 1998 में आया Windows 98. विंडोज 98 काफी लोगों ने पसंद किया  और जल्द ही विंडोज का दूसरा addition भी आया जो 1999 में आया था. और यह विंडोज मीडिया प्लेयर 6.2 था

इसके बाद में 2000 में Windows का आखिरी DOS के सहारे चलने वाला संस्करण विंडोज़ ME आया.

2000 के बाद 2001 में विंडोज का सबसे अच्छा और सबसे  लोकप्रिय windows लांच हुआ था जिसको Microsoft ने 2001 में Windows XP के नाम से  लांच किया.

और २०००९ में Windows का अब तक का शायद सबसे अहम् OS आया जिसका नाम था और इसका नाम Windows 7 था| windows को लोग अपने कंप्यूटर में देखते थे

Microsoft ने 2012 में विंडोज 8 रिलीज़ किया|और windows 8 में स्टार्ट स्क्रीन के साथ स्क्रीन टेबलेट्स आदि को इस्तेमाल किया जाता था

इसके बाद में Windows 10 २०१५ में आया. और windows 10 में   start button की वापसी हुई थी  और इसके साथ ही  Microsoft ने OS को  बन्द पर दिया गया था|

Advantages of Microsoft Windows in Hindi

  •  Easy to use-  Microsoft Windows ने अपने सिस्टम पर अनेक परिवर्तन किए हैं  और इस के साथ ही ऑपरेटिंग सिस्टम  का इस्तमाल करना और भी आसन हो गया है लेकिन यह उतना भी  आसन नही है फिर भी os  के मुक़ाबले काफी ज्यादा आसान है
  • Software- और इसके साथ ही Windows में आपको  ज्यादा सॉफ्टवेयर इस्तेमाल करने को मिलते है. इसकी लोकप्रियता काफी है यही कारण है की लोग इसका ज्यदा इस्तेमाल करते है|

Disadvantages of Windows

  • Microsoft Windows की कीमत os से काफी काफी ज्यादा होती है.
  •  Securiry :  windows में सुरक्षा शुरू से चर्चा का विषय है Microsoft की तुलना में OS के मुक़ाबले काफी कमजोर रही है

About the author

Jagdish Pant

Leave a Comment

%d bloggers like this: