तकनीक तथ्य

SSL क्या है (SSL in Hindi)

SSL क्या है (SSL in Hindi)
Written by Vinod Pant

 

क्या आपने SSL के बारे में सुना है  क्या आप जानते हैं SSL क्या है (SSL in Hindi) दोस्तों अगर आपने SSL के बारे में सुना है तो ये अच्छी बात हैं. अगर आपने SSL के बारें में नहीं सुना है तो आज हम आपको SSL क्या है (SSL in Hindi) के बारें में अनेक महत्वपूर्ण बातें बताएँगे

SSL क्या है (SSL in Hindi)

 

दोस्तों सबसे पहले हम आपको SSL के full form के बारे में बातातें है . SSL की full form Secure Sockets Layer होता हैं .इस तकनीक का निर्माण सन 1990 में NETSCAP ने किया था SSL क्या है (SSL in Hindi)

बता दें की SSL एक प्रकार का सिक्योरिटी layer  होता  है जो website और ऑनलाइन application में यूज होता है . इसका उपयोग केवल ऑनलाइन application में नहीं बल्कि  e-mail और बाकी सभी जगहों पर होता हैं . ये आपके द्वारा डाली गयी information को इनक्रिप्ट करके सर्वर तक भेजता हैं . आज के समय की बात करे तो आज के समय में लगभग सभी website SSL को यूज कर रही हैं . आज करोडो लोग जो ऑनलाइन बिजनेस कर रहे है वो भी SSL की यूज कर रहे हैं  जिससे उनके और उनके customer के बीच होने वाली ऑनलाइन transactions को प्रोटेक्ट कर सके . SSL के इस्तेमाल से कोइ भी हैकर customer के डाटा को भी नहीं चुरा सकता हैं .

तो दोस्तों अब आपको SSL क्या है(SSL in Hindi) के बारे में जानकारी हो गयी होगी. तो अब हम आपको SSL काम कैसे करता है इसके बारे में जानकारी देते है.

SSL काम कैसे करता हैं

जब आप कोइ ऑनलाइन payment करते है तो आप उसमे अपनी पर्सनल जानकारी डालते हैं . लकिन आपकी [जो पर्सनल जानकारी है उसे आप दूसरों को नहीं बताना चाहतें है या आप सोचते है की आप की पर्सनल जानकारी दूसरों को पता नहीं चले . तो इसके लिए आप एक सिक्योरिटी लेयर का इस्तेमाल करते है जिसे हम Secure Sockets Layer कहते हैं .

दोस्तों आप देखतें होंगे की कई website में HTTP और कई website में HTTPS लिखा होता है . हम आप को बता दें की जिन website में HTTPS लिखा होता हैं वो website ही पूरी तरह से सिक्योर होती हैं .

जब भी आप किसी सिक्योर website में कोइ जानकारी डालते तो वो नार्मल न होकर स्क्रिप्ट हो जाती हैं .

दुनिया के सबसे बड़े हैकर

IRCTC क्या है और IRCTC में नया Account कैसे बनायें

Input Device क्या है और इसके प्रकार (what is input device in hindi)

Barcode क्या है और कैसे काम करता है

CDN क्या है और आपके Website/Blog केलिए क्यों जरुरी है?

computer Hard Disk के बारे मेे पूरी जानकारी

अपने Business के लिए Online Logo कैसे बनाये

IMPS क्या है और कैसे काम करता है

SSL के प्रकार

दोस्तों आपको बता दें की अलग अलग website के लिए SSL के अलग अलग प्रकार होते हैं . और इनमें कुछ सस्ते और कुछ महंगे होते हैं . तो चलियें दोस्तो अब आपको SSL के अलग -अलग प्रकार के बारें में बतातें हैं .

1. Wildcard SSL Certificate

आप अपने  डोमेन और सारे  sub डोमेन को Wildcard SSL Certificate के मदद से शुरक्षित कर सकते हैं . और यहाँ पर आपको organization validation मिलता हैं .

2. Multi-Domain (SAN) SSL Certificate

आप एक साथ 250 डोमेन को Multi-Domain (SAN) SSL Certificate की मदद से सुरक्षित रख सकतें हैं . यहाँ पर आपको Organization Validation ,  Domain Validation और Extended Validation मिलता हैं .

3. EV SSL Certificate

EV SSL Certificate की बात करें तो ये  एक highly recognized और encrypted SSL certificate है. इसे आपके business के लिए बनाया गया है . और ये web browser के adders bar को ग्रीन करने के साथ साथ  आपका business नाम भी दिखाता है

4. Domain validated SSL

आपको बता दें की ज्यादातर  ब्लॉगर और छोटे – मोटे website इसे  इस्तेमाल करते है और ये इन website को मीडियम label के सुरक्षा प्रदान करता है .

5. Organization Validation SSL

आप इसे अपने ऑनलाइन बिजनेस की सुरक्षा के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं . इससे आपको ये पता चल जाता है कि आप एक secure और verified वेबसाइट को visit कर रहे है या नहीं .

6. Code Signing Certificate

आप अपने सॉफ्टवेर के कोड को इस के मदद से सुरक्षित कर सकते हैं साथ  ही आप इसके मदद् से  ये आपके फाइल और application को भी सुरक्षा प्रदान करता  है .

7. Multi Domain Wildcard SSL Certificate

अगर आप एक साथ  बहुत सारे डोमेन और sub डोमेन को  सिक्योर करना कहते है तो आप Multi Domain Wildcard SSL Certificate का इस्तेमाल कर सकतें है.

SSL कहाँ से खरीदें

अगर आप SSL को खरीदना चाहते हैं तो हम आपको बता दें की  SSL को बहुत सारे बड़ी कंपनिया प्रदान करती हैं . इन कंपनियों में से कुछ कंपनियों के नाम हम आपको बताने जा रहे हैं . GoDaddy BigRock HostGator etc.  जब हम अपनी किसी भी website के लिए  hosting server खरीदते है तो कंपनी हमें hosting server  के साथ हमें SSL service भी प्रदान करती हैं . यहाँ हम अपने website के लिए hosting server खरीदने के साथ साथ website के लिए SSL certificate भी खरीद सकते हैं . जो हमारी website को सुरक्षित रखेगा ,.

आपको बता दें की आप जिस भी कंपनी से SSL certificate खरीदते है  आपको उस कंपनी के द्वारा दी गयी  रकम को भरना होगा  तभी आप इसका भरपूर लाभ उठा सकते हैं .

आज हमने आपको SSL क्या है (SSL in Hindi) के बारें में अनेक जानकारियाँ दी . हम आशा करते है की आज हमने आपको SSL के बारें में जो भी जानकारी दी उससे आपने बहुत कुछ सिख लिया होगा और इसके साथ ही आपको SSL के बारे में भी जानकारी हो गयी होगी. आज आपने जो भी जानकारियाँ हासिल की उन  जानकारियों को आप अपने तक ही सिमित नहीं रखे बल्कि उन जानकारियों को दूसरों तक भी पहुंचाए जिससे दुसरे लोग भी SSL क्या है (SSL in Hindi) के बारें में जान सके.

 

 

 

About the author

Vinod Pant

2 Comments

Leave a Comment

%d bloggers like this: