तकनीक

Touch Screen क्या है (Touch Screen in Hindi)

touch screen
Written by Vinod Pant

दोस्तों आपने Touch Screen के बारे में तो सुना ही होगा . क्या आप लोग जानतें है की ये Touch Screen क्या है (Touch Screen in Hindi) और Touch Screen कैसे काम करता  हैं ? और Touch Screen की कैसे बनाया जाता है ? अगर आप Touch Screen के बारें में जानते है तो यें अच्छी बात हैं अगर आप Touch Screen के बारे में नहीं तो आज हम आपको आज Touch Screen के बारे में अनेक महत्वपूर्ण जानकारियाँ देने वाले हैं .

Touch Screen क्या है (Touch Screen in Hindi)

अपने Touch Screen के बारे में तो बहुत जगह सुना होगा . लकिन आप ये सोच रहे होंगे की आखिर ये Touch Screen क्या है (Touch Screen in Hindi) तो हम आपको बता दें की ये Touch Screen एक electronic visual display होने के साथ एक  इनपुट device भी होती हैं . ये आपके smart phone एवं अन्य device के उप्पर लगी रहती हैं . इसके सहारे आप अपने मोबाइल या अन्य device में किसे भी चीज को एक टच करके कंट्रोल कर सकते है

पहले हमें किसी भी device को कंट्रोल करने के लिए mouse तथा keyboard या keypad की जरुरत पड़ती थी.  लेकिन अब समय के साथ ये सब बदल गया हैं और आज के समय में किसी भी device को या smart phone को  Touch Screen  के सहायता से  आसनी  से  किया जा सकता हैं .

आज के समय में Touch Screen  का प्रयोग  common  गया है . आपको बता दें की आज के समय में tablet computers, smart phones एवं अन्य device में  Touch Screen का प्रयोग ही ज्यादा हो रहा है.

E-waste क्या हैं (E waste in Hindi )

Cloud computing क्या है ( what is Cloud Computing in Hindi)

Block chain Technology क्या है

Microphone क्या है (What is Microphone in Hindi)

Microsoft Windows क्या है (what is Microsoft windows in Hindi)

Joystick क्या है (what is Joystick in Hindi)

Mouse क्या है (what is Mouse in Hindi )

घर बैठे बिना किसी investment के पैसे कमायें (how to make money )

Keyboard क्या है और Keyboard का इस्तेमाल कैसे करें

jio fiber speed test

Reliance jio fiber plan – jio Giga fiber broadband plans

History of Touchscreen

आपको बता दें की Touchscreen के बारे में सबसे पहले अपने विचार  E.A Johnson ने 1960 में दुनिया के सामने रखे थे. जो उस समय  Royal Radar Establishment, Malvern, UK में काम करते थे . इसके बाद  Touchscreen को लेकर अनेक experiment किये गए . और इसके बाद सन 1970 में पहली बार Frank Beck और Bent Stumpe के द्वारा Touchscreen को लांच किया गया . जानकारों का मन्ना है की जब  Touchscreen  का आविष्कार पहली बार हुवा था तो  उस समय  Touchscreen  captive type की थी.

इसके बाद सन 1971 में Doctor George Samuel Hurst ने Touchscreen में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया था . इसके बाद सन 1974 में Hurst ने अपनी company Elographics के साथ मिलकर रीयल Touchscreen को दुनिया के सामने लाया था .जिसमे की transparent surface जैसे feature थे , इसके बाद सन 1975 पहली बार  George hurst ने प्रथम resistive  Touchscreen को  पूरी तरह से  दुनिया के सामने लाया था .

types of  Touchscreen

दोस्तों वैसे तो market में बहुत प्रकार के  (Touch Screen in Hindi) आते है . लेकिन यहाँ हम आपको कुछ महत्वपूर्ण  Touchscreen के बारे में बताने वाले है जो आज के समय में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जा रहे हैं

  • Resistive
  • Capacitive
  • Surface Wave
  • Infrared

Resistive Touchscreen

आज के समय में Resistive  Touch Screen क्या है (Touch Screen in Hindi) बहुत ज्यादा popular हैं, इसे इसे किसी भी smart phone या device के उप्पर में  “transparent keyboards” की तरह overlay  किया जाता हैं .इस Touchscreen की सबसे उप्परी परत polyethylene की बनी होती हैं और निचली परत glass की बनी होती हैं और इन दोनों परतों के मध्य space होता हैं .

ये Touchscreen बाकी Touchscreen  की तुलना में ज्यादा affordable होते हैं .आपको बता दे की ये Touchscreen केवल 75% clarity ही प्रदान करता हैं

2. Capacitive Touchscreen

ये capacitive touch screen ऐसे material  से बनती जो  electrical charges को store करती है . जब इस screen के उप्पर tuch किया जाता हैं तो ये किसी भी वस्तु की conductive properties को महसूस करता है. ये touch screen हमारे शरीर में उत्पन्न होने वाले  electricity  को महसूस कर सकती है .

Surface wave touch screen 

इस touch screeन में  ultrasonic waves  का इस्तेमाल किया जाता हैं .जब आप इस  touch scree को touch करते है तो  तब ये एक छोटे से  portion  की wave को absorb कर लेती है .और ये  ultrasonic waves में होने वाले स्थान को पता कर लेती है और कंट्रोलर को इनफार्मेशन भेज देती है .

Infrared touch screen 

infrared touch screen में LEDs के grid pattern of LEDs और light-detector photocells का इस्तेमाल ठीक उसी प्रकार होता हैं जिस प्रकार किसी  intruder alarm में magic eye beams का इस्तेमाल होता है . इन्हें   screen के opposite sides में arrange करके रख्खा जाता हैं . इस touch screen में अगर आप उँगलियों के आलावा भी किसी दूसरी चीज से भी touch करते है तो तब भी आप इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं .

Touchscreens कैसे काम करता है?

दोस्तों अब तो आप ये समझ ही गए होंगे की आखिर ये touch screen क्या है . और ये कितने प्रकार की होती है . अब हम आपको बतातें है की ये Touchscreens कैसे काम करता है.

आपको इस touch screen के उप्पर touch करना होता है  आपको बता दें की इस screen के नीचे एक electrically conductive layer present होता है. जब इस display को press करतें है तो आप ये महसूस करतें  है की ये display थोडा bend  बंद होता है . तो आपको बता दें की ये ही display touch screen को काम करने में मदद करता है .जैसे ही आप screen में touch करते है वैसे ही वैसे ही नीचे स्थित electric current में बदलाव आ जाता है जिससे ये पता चल जाता है की touch कहाँ पर हुवा हैं . उसके बाद ये जानकारी processing  के लिए  controller के पास भेज दी जाती हैं .

 

आप Touch Screen का इस्तमाल कैसे करें?

अब हम आपको, आप  touch screen  का इस्तेमाल कर सकतें है इसके बारें में जानकारी देंगे .

 

Tap –  जब आप touch screen के उप्पर touch या press करते है तब आप इससे कोइ भी apps को खोल सकते है या किसी object  को select  कर सकते है . अगर हम इसकी तुलना एक traditional computer से करे तो इसमें एक tap का मतलब है mouse के द्वारा एक click करना.

Double-tap –

आप को बता दें  की एक double tap से आपके smart phone या किसी अन्य device में अनेक कार्य आसानी से हो सकते है .लकिन ये इस बात पर निर्भर करता हैं की आप उसे किस प्रकार उपयोग करते हैं . आइये इसे हम आपको उदाहरण की सहायता से समझाते है. मान लीजिये आप अपने smart phone के किसी फोटो में डबल click कर देते है तो आपकी वो फोटो zoom हो जाती हैं .

Drag-

इसके सहायता से आप object या icon के उप्पर press करके और उसे होल्ड करके एक स्थान से दुसरे स्थान पर ले जा सकते हैं या ट्रांसपर कर सकते हैं .

Swipe –

screen के उप्पर press करके तथा इसके सहायता से आप किसी भी फोटो को swipe कर सकते हैं और screen पर touch काके उसे किसी भी दिशा में scroll कर सकते है .

Pinch –

अगर आप अपने दो  उँगलियों को screen के उप्पर रखकर किसी भी जगह पर pinch करे तो इससे आप किसी भी जगह को zoom out या zoom in कर सकते हैं .

Advantages of Touchscreen

  • अगर आपके पास touch screen वाला smart phone है या फिर touch screen वाला कोइ device  तो इसमें आप हर काम आसानी से कर सकते हैं और इसमें आपको कोइ traditional buttons की भी जरुरत नहीं होती .
  • touch screen device में जो interface  होता है वो किसी अन्य device  के अपेक्षा इस्तेमाल करने के लिए बहुत आसान होता है .
  • touch screen device में कम बटन या नो बटन के अपेक्षा screen का आकार  बड़ा  दिखाई देता है .
  • touch screen को आप आसने से साफ़ कर सकते है . ये गंदे भी बहुत कम होते हैं .
  • touch screen device या mobile phone का इस्तेमाल करना बहुत ही आसन है.  बच्चे हो या बुजुर्ग इसे कोइ भी बड़ी आसानी से इस्तेमाल कर सकतें हैं .

Dis-advantages of Touchscreen

  • touch screen device की screen बड़ी होने चाहिए जिससे इसे कोइ भी आसानी से छु सके.
  • touch screen device में ज्यादा बड़ा और bright screen होने के साथ इसे computing power भी चाहिए जिससे battery life कम हो जाती है.
  • आप इनका इस्तेमाल direct sunlight में आसानी से नहीं कर सकते क्योकि इसमें direct sunlight में कुछ भी चीजे आसनी से नहीं दिखायी देती है .
  • ये अक्सर बहुत हलके और  breakable होती है यही कारण है की अगर इन touch screen device का अच्छे से नहीं रखा जाए तो इनके टूटने का दर बना रहता हैं .
  • अगर touch screen device को समय- समय पर साफ करना पड़ता है नहीं तो ये जल्दी मैले हो जाते हैं .

आज हमने आपको touch screen के बारें में अनेक महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी .

हमें आशा है के आज हमने आपको Touch Screen क्या है (Touch Screen in Hindi) के बारें जो भी जानकारी दी उससे अपने बहुत कुछ सीखा होगा . और आपको touch screen के बारे जानकारी हो गयी होगी .आप ने आज जो भी जानकारियाँ हासिल की उन जानकारियों को आप अपने तक ही सिमित नहीं रखे बल्कि उन जानकारियों को दूसरों तक भी पहुचाये जिससे दुसरे लोग भी touch screen के बारे में जान सके .

About the author

Vinod Pant

Leave a Comment

%d bloggers like this: