अपने स्मार्ट फोन पर इन्टरनेट के स्पीड चेक करने के लिए यूजर अक्सर speed test app का इस्तेमाल करते है और इसके लिए speedtest.net , fast.com जैसी ऐप्स काफी पॉप्युलर हैं। इन ऐप्स के इस्तेमाल से यूजर अपनी कनेक्शन स्पीड चेक करते हैं। लेकिन अब टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (trai) ने स्पीड टेस्ट के लिए नया ऐप लॉन्च किया है। जिसे My Speed नाम दिया गया है। अब इस ऐप का इस्तेमाल करके यूजर अपनी डेटा स्पीड चेक कर सकेंगे। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप इस apps को download कर सकते हैं तथा My speed App का इस्तेमाल करके अपने इन्टरनेट की स्पीड चेक कर सकते है |
My speed App कैसे करें डाउनलोड –
My speed App के जरिये इन्टरनेट की स्पीड चेक करने के लिए आपको सबसे पहले इस app को डाउनलोड करना होगा | ios यूजर्स apple स्टोर में जाकर my speed app सर्च करें । इसके बाद ‘Get बटन पर click करके इस ऐप को इंस्टॉल करें। एंड्रॉयड user google play store में जाकर my speed app सर्च करें install option पर क्लिक करके apps download करें।
Download my speed apps
कैसे करें My speed App का इस्तेमाल –
- My speed App को डाउनलोड करने के बाद आप इसे अपने स्मार्ट phone में open कर लें |
- app पर जरुरी परमिशन जैसे लोकेशन, मैनेज फोन कॉल्स allow करें |
- इन्टरनेट की स्पीड चेक करने के लिए बॉटम लेफ्ट बटन पर क्लिक करें|
- इसके बाद ‘Begin Test’बटन पर क्लिक करके स्पीड टेस्ट प्रॉसेस शुरू करें।
- प्रॉसेस पूरा होने तक वेट करें |
- रिजल्ट सेक्शन में जाने के लिए आपको ऐप में 3 हॉरिजॉन्टल बार्स नजर आएंगे उस पर click करें।
- इसके बाद speed test के रिजल्ट्स आपको दिख जाएंगे।
- रिजल्ट पर क्लिक करके आप स्पीड टेस्ट की विस्तृत जानकारी ले सकते हैं
अंतिम राय –
आज हमने आपकोMy speed App के बारें में अनेक महत्त्वपूर्ण जानकारी दी जैसे – कैसे करेंMy speed App डाउनलोड , कैसे करें My speed App का इस्तेमाल आदि |
हम आशा करते है की आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से जो भी जानकारियाँ दी वो जानकारियाँ आपको पसदं आई होगी | आज आपने इस आर्टिकल के माध्यम से जो भी जानकारी हासिल की उसे आप अपने तक ही सिमित नहीं रखे बल्कि उसे दूसरों तक भी पहुचाएं , जिससे दुसरे लोग भी इसके बारें में जान सकें |
आपको यह लेख कैसा लगा नीचे comment कर के जरुर बताइए अगर अभी भी कोई सवाल आप पूछना चाहते हो तो नीचे Comment Box में जरुर लिखे | और कोई सुझाव देना चाहते हो तो भी जरुर दीजिये | अगर अभी तक आपने हमारे Blog को Subscribe नहीं किया हैं तो जरुर Subscribe करें