तकनीक तथ्य

what is captcha in hindi (captch क्या हैं )

Written by Vinod Pant

क्या आप captcha के बारे में  तथा ये क्या काम करता है  इसके बारे में जानते है . अगर आप captcha  बारे में जानते है तो सही है . अगर आप captcha के  बारे में नहीं जानते है तो आज हम आपको captcha के बारे में अनेक महत्वपूर्ण जानकारियाँ देंगे. जैसे-captcha क्या है. ये कैसे काम करता है.captcha का उपयोग कहाँ किया जता है , इसका उपयोग क्यों किया जाता है, क्या captcha में कोइ समस्या हो सकती हैआदि.

captcha क्या हैं

सबसे पहले captcha के हिंदी नाम के बारे में जानते है. captcha का हिंदी नाम Complete Automated Public Turing Test To Tell Computers and Human Apar (पूरी तरह से स्वचालित सार्वजनिक टूरिंग टेस्ट) है. ये रोबोट और इंसान के बीच में पहचान करने के लिए किये गए इन्टरनेट यूज में यूज किया जता है .

captcha का इस्तेमाल सबसे पहले याहू कम्पनी ने सन 2000 में spamming रोकने के लिए किया था. फिर सुरक्षा की दृष्टी से देखते हुए अन्य काम्पनीयोँ ने भी captcha को यूज करना शरू कर दिया .

captcha का उपयोग क्यों किया जता है.

आजकल लोगों ने अपने वेबसाइट के rank बड़ाने के लिए बहुत सारे ऐसे प्रोग्राम अथवा रोबोर्ट बनाये है जो  अपने आप किसे ब्लाँक पर कमेंट करते रहते है या फिर किसे फेसबुक की पोस्ट को शेयर कर देते है या ईमेल id को generete कर देते है . इन सभी चीजो को ध्यान में रखते हुए captcha का यूज किया जता है.

जब आप captcha का प्रयोग करते है तो आपको दो बाँक्स दिए जाते है . एक बाँक्स में आपको कुछ नंबर और अल्फाबेट दिए जाते है .और दूसरा बाँक्स खली दिया जाता है . जो खाली बाँक्स होता है उसमे आपने जो पहले बाँक्स में नंबर और अल्फाबेट दिए होतें है वाही सेम भरने होते है .लकिन रोबोर्ट ऐसा नहीं कर सकता है . क्यौकी रोबोर्ट सिर्फ काम कर सकता है सोच नहीं सकता है और न ही अपने मर्जी के मुताबिक काम कर सकता है . क्यौकी रोबोर्ट की लिमिट को इतना ही बनाया गया है .इसलिए रोबोर्ट अपने लिमिट से आगे नहीं बड सकता है. इसके मुकाबले इंसान सोच समझ कर काम कर सकता है. इसलिए आपको यूज करने के लिए हर बार नया captcha दिया जता है .

captcha का उपयोग कहा_कहा किया जाता है .

  • captcha का उपयोग ब्लाक बड़ाने अथवा वेबसाइट रेंक को बडाने के लिए आ रहे फेक कमेंट रोकने के लियें किया जाता हैं .
  • फेक email generator न कर पाने के लिए.
  • online बैंकिंग को रोकने के लिए
  • facebook पर auto commenting और auto share रोकने के लिये .
  • weabsite पर फेक रजिस्ट्रेसन रोकने के लिए.

इनके अलावा और भी अनेक ऐसे काम है , जिनके लिए captcha का उपयोग किया जाता है.

captcha में क्या समस्या होती है

वैसे captcha का उपयोग सभी लोगों के लिए फायदेमंद है .लकिन कुछ यूजर ऐसे होते हैdisablilities users है , जिनको captcha को पड़ने में दिक्कत हो सकती है .लकिन किसी अन्य लोगों के मदद से वे इसे आसानी से पड़ सकते है .

हमें कभी कोइ काम जल्दी करना होता है . लकिन उसमे हमें जो captcha दिया जाता उसे समझने में हमें थोडी परेशानी हो सकती है . लकिन इसमें हम captcha को गलत नहीं कह सकते है . क्योकि आखिर वो हमरी सुविधा के लिए ही है .

आज के समय में बहुत से हैकर ऐसे है जो हमारे account या वेबसाइट को रोबोर्ट के मदद से हैक कर देते है और इसमें रोबोर्ट हैकर के निर्देशानुसार काम करता है .लकिन captcha को इंसान की ही सोच की जरुरत पड़ती हैं . इसलिए जो भी काम automatic रोबोर्ट के द्वारा k किये जाते है उस्से हम spamming होने से बाख जाते है.

captcha का भविष्य

आप को बता दे की जब से captcha का इस्तेमाल वेबसाइट renk को बड़ाने के लिए किया गया है तब से इसका महत्व बहुत बड गया है. इसके साथ ही आपको ये भी बता दे की अब समय के साथ _साथ captcha कोड भी कठिन होता जा रहा है. ऐसा इसलिए हो रहा है क्योकि अब  बहुत से advanced pettern recognition software और mahine learning algorithms आ चुके है  जो की simple captcha कोड को solve करने में माहिर है .अगर ये इसी तरह बड़ते रहे तो ये जल्द ही सारे captcha कोड को बड़ी ही आसानी से solve कर लेंगे . इसलिए इन सभी मुशकिलो को हल करने के लिए captcha कोड की  difficulty को बढाया जा रहा है.

आज हमने आपको captcha क्या है . इसका hindi नाम क्या है , ये कैसे काम करता है ,इसका उपयोग क्योँ  किया जाता है , इसका उपयोग कैसे किया जता है . इसके क्या फायदे है , इसे use करने में क्या परेशानिया हो सकती है. आदि के बारे महत्वपूर्ण जानकारी दी .

हमें आशा है की आज हमने आपको captcha के बारे में जो भी जानकारी दी उस्से आपने  बहुत कुछ सिखा होगा. आज आपने captcha के बारे में जो भी जानकारी हासिल की उस जानकारी को आप अपने तक ही सिमित नहीं रखे बल्कि दूसरों तक भी इस जानकारी को पहुचायें. जिस्से दुसरे लोग भी इस जानकारी को हासिल कर सकें .

About the author

Vinod Pant

Leave a Comment

%d bloggers like this: