उपकरण

10 Best Washing Machine in India 2019

अगर आप अपने लिए एक best washing machine खरीदना चाहते हैं  लेकिन आपको ये पता नहीं है की भारत में 2018 की best washing machine कौन सी है .तो आज हम आपको India की best 10 washing machine के बारे में बताएँगे .

जब भी हम अपना कोइ सामान जैसे -जूते, जींस, या मोबाइल फ़ोन खरीदने market जाते है तो हमें ये अच्छी तरह से पता होता है की इन चीजों में कौन सी चीज best है . और हम अपनी जरूरतों के बारें में भी जानते हैं . इसी लिए इन चीजों को हम अपनी जरुरतो के हिसाब से खरीद सकते हैं .

लकिन जब बात washing machine की आती है तो हमें ये पता नहीं होता की हमारी जरूरतों के हिसाब से हमारे लिए कौन सी washing machine best रहेगी . आज हम आपको बताएँगे की आप कोइ washing machine खरीदने जाएं तो आपको कीमत और रंग के अलावा, अपने घर के लिए एक आदर्श वाशिंग मशीन चुनने से पहले उसमें क्या चीजें देखना चाहिए इसके बारे में और 2018 में india की top 10 washing machine कौन सी है इसके के बारे में बताएँगे

 

भारत में 2018 में top 10 washing machine की सूची.

1. IFB Senator Aqua SX
2. Bosch WAK24269IN
3. LG FH0G7WDNL52

4. Samsung WA70H4010HP/TL
5. IFB TL-RDW 6.5kg Aqua
6. LG T7281NDDLG, 6.2kg

7. Samsung WA62H4100HD
8. Samsung WT725QPNDMP
9. Haier HWM58-020
10. Whirlpool Superb Atom 60I

आपको बता दें की अगर आप अपने लिए एक best washing machine चुनना चाहते है तो इसके लिए आपको तीन चीजों को ध्यान में रखना चाहिए .

  • परिवार का आकार
  • कपड़ो का भार
  • बजट

आपको बता दें की washing machine 6kg से लेकर 10kg तक के विभिन्न क्षमता के साथ आती है . परिवार के आकार या कपड़ों का भार जितना अधिक होगा, कपड़े धोने की मशीन की क्षमता उतनी ही अधिक होनी चाहिए ।

अब बारी आती है washing machine के क्षमता के चयन करने की  तो हम आपको नीचे तालिका में washing machine के क्षमता के बारें में बता रहे है . इस तालिका की सहायता से आप अपने लिए अपनी क्षमता अनुसार अपने लिए best washing machine चुन सकते है ,

6 Kgs –  4 Shirts, 4 Trouser, 1 Bed sheet, 2 Towels 1-2 adults.
8 Kgs –  7 Shirts, 8 Trouser, 3 Bed sheet, 6 Towels 3-5 adults.
10 Kgs  – 9 Shirts, 9 Trouser, 5 Bed sheet, 8 Towels 6-8 adults.

washing machine खरीदने से पहले आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए

वॉशिंग मशीन खरीदने से पहले आपको को वॉश टब सामग्री, स्पिन चक्र, धोने का कार्यक्रम, तापमान नियंत्रण, ऊर्जा दक्षता और मशीन द्वारा कब्जा कर लिये गयें स्थान की गुणवत्ता की तलाश करनी चाहिये . इसके आलावा भी बहुत सी ऐसी चीजें है जिनका ध्यान आपको रखना चाहियें ..

1. Wash Tub Material

washing machine लेते समय आप सबसे पहले इसके टब को देख लें की ये किस Material का बना है . और इसकी क्षमता कितनी है. क्योकि किसी भी washing machine में एक अच्छे मटीरियल का tab होना आवश्यक है. आपको बता दें की वाशिंग मशीन के धोने की क्षमता भी काफ़ी हद तक उसके मटीरियल पर निर्भर करतीं है।

2. Spin Cycle

आपको बता दे की स्पिन साइकिल का मतलब प्रति मिनट स्पिन संख्या ( १ मिनेट में वाशिंग मशीन के ड्रम द्वारा लगाये गये चक्कर) है. आपको बता दें की अधिकांश मशीनें 800-1600 आरपीएम के साथ आती हैं। आरपीएम जितना अधिक होगा, सुखाने वाले कपड़े उतनी जल्दी मशीन से बाहर आ जाएंगे। हालांकि, यह कपड़े पर भी निर्भर करता है.

कुछ मशीनें परिवर्तनीय स्पिन गति के साथ आती हैं, और ये स्पिन गति machine में सबसे अनुकूल है क्योंकि यह किसी भी कपडे को नुकसान से बचाने के लिए कपडे को उनके आकर के अनुसार स्पिन करती है।

3. Wash Program

वॉश प्रोग्राम मशीन में प्रीसेट सेटिंग्स हैं जो कपड़े धोने के प्रकार के अनुसार प्रयोग किया जाता है।

4. Temperature control

आप जब जब भी कोइ washing machine लें तो उसमें तापमान नियंत्रण प्रणाली की तलाश जरुर कर लें . अगर ये मौजूद नहीं है तो आप washing machine को न ले क्युकी कपड़ो के लिए तापमान बहुत जरुरी है . गलत तापमान में कपड़ो को धोने से कपड़ो को नुकशान पहुँच सकता है .

5. Energy Efficiency

आप जब भी washing machine लें तो हमेशा ऊर्जा बचत वाली washing machine ही ले क्योकि ये आपके बिजली के बिल में कटोती करती है . सस्ते और बहुत अधिक ऊर्जा उपभोग करने वाली वाशिंग मशीन खरीदने की बजाय, आप अपने बजट में कुछ अतिरिक्त रुपये जोड़ें और ऊर्जा कुशल मशीन लें.

6. Space occupied

जब भी लोग washing machine को लेते हैं सभी space occupied को अनदेखा कर देते है . पर आप ऐसा न करें .अपने घर में सिमित स्थान को देखते हुए आप washing machine के आकार की तलाश करें . यदि आपका घर स्थायी नहीं है या आप अपना काम और स्थान बदलते रहते हैं, तो यह ऐसी स्थितियों में यें आपके लिए बहुत उपयोगी होगा.

कुछ washing machine automatic होती है और कुछ washing machine automaticनहीं होती है अब हम आपको उन machine के बारे में बतातें है .

आपको बता दें की जो भी machine Front-loading होती है वो machine हमेशा automatic होती है और जो machine शीर्ष लोडिंग होती है वो पूरी तरह से automatic नहीं होती है . आपको बता दें की automatic machine में आपको दो tab मिल जातें है जिसमें आप एक tab में कपडे धोकर दुसरें tab में सुखा सकतें है . जबकि शीर्ष लोडिंग machine में आपको एक ही तब मिलता है ,

automatic machine में आपकी कपड़ो की देखभाल बेहतर ढंग से हो सकती है . जबकि शीर्ष लोडिंग machine में आपके कपड़ो के देखभाल बेहतर ढ़ंग से नहीं हो पाती है .

automatic machine आपके बिजली की खपत कम करती है जबकि शीर्ष लोडिंग machine आपके बिजली की खपत कम करती है .

हमने आपको नीचे भारत के 10 best washing machine के बारें में उनके मूल्य सहित बताया है जिसमें फ्रंट लोड बनाम टॉप लोड वॉशिंग मशीन इंडिया दोनों की विशेषताएं शामिल हैं, जिसके साथ आप भारत में वॉशिंग मशीन खरीदने के बारे में सोच सकते हैं.

About the author

Vinod Pant

Leave a Comment

%d bloggers like this: