दोस्तों क्या आपने कभी ब्लॉक चेन का नाम सुना हैं. और क्या आप जानतें है कि Block chain Technology क्या है ? तो दोस्तों आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे की ब्लॉक चेन टेक्नोलॉजी क्या हैं , ये कैसे काम करती हैं , इसके क्या फायदे हैं , ब्लॉक चेन का भविष्य क्या हैं आदि ,
ब्लॉक चेन टेक्नोलॉजी
आप यें सोच रहे होंगे की आखिर ये ब्लैक चेन टेक्नोलॉजी क्या हैं ? तो हम आपको बता दे की इस टेक्नोलॉजी को Financial Transaction रिकार्ड करने के लिए प्रोग्राम किया हैं . ब्लैक चेन टेक्नोलॉजी एक digital System हैं और इसमें एक इन्टरनेट टेक्नोलॉजी की अंतर्निहित मजबूती हैं. जो समान जानकारी के ब्लॉक को अपने नेटवर्क पर संग्रहित कर सकता हैं .
जब 2008 में Bitcoin नाम की पहली मुद्रा का आविष्कार हुवा था उसी समय ब्लॉक चेन का पहला प्रयोग हुवा था . आप को बता दें की Bitcoin के लिए ही ब्लॉक क चैन का प्रयोग नहीं किया जाता बलकी ब्लॉक चेन का प्रयोग कही भी किया जा सकता हैं . जैसे – अगर कही भरोसे और गारंटी के लिए एक Middleman की जरुरत होती हैं वहा भी ब्लॉक चेन का उपयोग किया जा सकता हैं.
ब्लॉक चेन टेक्नोलॉजी एक ऐसे टेक्नोलॉजी है जो डिजिटल जानकारी (डेटाबेस) को वितरित करने के क्षमता रखता है.अगर सरल शब्दों में कहे तो ये एक डिस्ट्रिब्यूटेड नेटवर्क की तरह कार्य करता हैं. आपको बता दे की Database के सभी रिकार्ड एक कंप्यूटर में स्टोर नहीं होते है बल्कि हजारों या लाखों कम्पुटर में वितरित होते है . ब्लॉक चेन का हर एक कंप्यूटर किसी रिकार्ड के इतिहास को पूरी तरह से हमें बताने में सक्षम हैं . ब्लॉक चैन टेक्नोलॉजी में एक फाल्ट टोलेरंट (fault Tolerant) भी होता हैं इसका मतलब होता है के अगर ब्लॉक चेन टेक्नोलॉजी में एक कंप्यूटर ख़राब भी हो जाता है तो भी ये टेक्नोलॉजी काम करती रहती हैं. अगर ब्लॉक चेन टेक्नोलॉजी में कोइ नए समझोते या रिकार्ड को दर्ज करना होता है तो इसके लिए कई साझेदारों (computers) के सहमती की जरुरत पड़ती हैं.
अगर किसी गरीब आदमी को सरकार सरकारी वेतन देना चाहती हैं तो सरकार ब्लॉक चेन के जरिये उस सरकारी वेतन को सीधे उस आदमी के मोबाइल पर भेज सकती हैं.
हैकिंग (hacking)
आपको बता दें की ब्लॉक चेन को Hack करना बहुत ही मुश्किल है क्योकि हैकर को डाटा बेस को हैक करने के लिए एक साथ कई कंप्यूटर को हैक करना पड़ेगा. यही कारण है की ब्लॉक चेन एक सुरक्षित और सरल टेक्नोलॉजी माना जाता हैं .
ब्लॉक चैन का उपयोग –
ब्लॉक चैन का उपयोग निम्न क्षेत्रो मे किया जा सकता हैं .
- सूचान प्रौद्योगिकी और डाटा प्रबंधन में;
- सरकार और संगठनात्मक प्रशासन में;
- शिक्षा में;
- गेमिंग प्रणाली में;
- शेयर बाजार और कमोडिटीज में;
- सामाजिक नेटवर्क में;
- डिजिटल पहचान और प्रमाणीकरण में;
- रियल एस्टेट में;
- सामुदायिक सेवा में;
- नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर में;
- मीडिया और बाजार में
- ई–वोटिंग आदि में.
ब्लॉक चेन टेक्नोलॉजी कसे काम करती हैं
दोस्तों अब तो आप लोग ये जान ही गये होंगे की ब्लॉक चेन क्या हैं ? और इसका प्रयोग कहाँ किया जाता हैं . अब हम आपको बतातें हैं की ब्लॉक चेन काम कैसे काम करती हैं .
ब्लॉक चेन एक पावरफुल टेक्नोलॉजी है . इसका आविष्कार 2008 में हुवा था . इसमें हजारों लाखो सुपर कम्पुटर एक दुसरे से आपस में कनेक्ट रहते हैं . जब इनमे से किसी भी कंप्यूटर में डाटा ट्रांसफर किया जाता तो उस डाटा को उसी कंप्यूटर से नहीं बल्कि किसी भी कंप्यूटर से लिया जा सकता हैं.
इस टेक्नोलॉजी को हैक करना बहुत मुश्किल हैं क्योकि इस टेक्नोलॉजी को हैक करने के लिए सभी कंप्यूटर को हैक करना पड़ेगा जो की आसन काम नहीं हैं.
ब्लॉक चेन टेक्नोलॉजी के फायदे
- इस टेक्नोलॉजी का सबसे बड़ा फायदा ये है की आज के समय में ये टेक्नोलॉजी बहुत सिक्योर हो गयी हैं .
- आज के समय मे इन्टरनेट की दुनिया बहुत फ़ास्ट चल रही हैं .ब्लॉक चेन टेक्नोलॉजी के चलते सिक्योरिटी की समस्या को आसानी से फेस किया जा सकता हैं .
- Bitcoin में ब्लॉक चेन टेक्नोलॉजी का उपयोग होने से लोगों को काफी फायदा हो रहा हैं . क्योकि इस टेक्नोलॉजी से Bitcoin में लोगों की पर्सनल जानकारी को कोइ दूसरा आदमी नहीं देख सकता .
ब्लॉक चेन का भविष्य
अभी के समय में ब्लॉक चेन ने Bitcoin के लेन-देन को सरल और सुरक्षित बना दिया हैं .आप को बता दे को अभी के समय में Bitcoin और दुसरे क्रिप्टोकरेसी के साथ इस टेक्नोलॉजी के वर्क को समझा जा रहा हैं .
आज के समय में इस टेक्नोलॉजी के अधिक पोपुलर हो जाने के कारण बड़ी इंडस्ट्रीयां इससे प्रेरित हो रही हैं . भविष्य में बहुत सारे बिजनस इस टेक्नोलॉजी से जुड़े मिल सकते हैं . लकिन अभी ये sure नहीं हैं की कौन सी इंडस्ट्रीयां भविष्य में इस टेक्नोलॉजी का उपयोग करेंगी.
अज हमने आपको ब्लॉक चेन टेक्नोलॉजी के बारे में अनेक महत्वपूर्ण बाते बतायी . हम आशा करते आज आपने हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से जो भी जानकारीयाँ हासिल की वो जानकारी आपको पसंद आयी होगी और आप उस जानकारी को अपने तक ही सिमित नहीं रखंगे बल्कि उन जानकारियों को दूसरों तक भी पहुचाएंगे .