तकनीक तथ्य

Crowdfunding क्या है और कैसे आपके सपनो को पूरा कर सकता है

crowdfunding
Written by Vinod Pant

दोस्तों क्या आप जानतें हैं Crowdfunding क्या है और कैसे आपके सपनो को पूरा कर सकता है  और कैसे आपके सपनो को पूरा कर सकता है अगर आप जानते है तो ये अच्छी बात है . अगर आप नहीं जानते तो आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से  Crowdfunding क्या है? और कैसे आपके सपनो को पूरा कर सकता है? इसके बारे में अनेक महत्वपूर्ण जानकारियाँ देंगे.

Crowdfunding क्या है और कैसे आपके सपनो को पूरा कर सकता है

Crowdfunding क्या है और कैसे आपके सपनो को पूरा कर सकता है ?

दोस्तों crowdfunding funding की दुनिया का एक बहुत ही जाना पहचाना नाम हैं आज के समय में Crowdfunding क्या है और कैसे आपके सपनो को पूरा कर सकता है . इसके बारे अनेक लोगों को पूरी तरह से जानकरी नहीं हैं . आज हम आप लोगों को Crowdfunding क्या है  in Hindi और कैसे आपके सपनो को पूरा कर सकता है .इसके बारे में अनेक जानकारियाँ देंगे .

crowdfunding

crowdfunding  एक बड़ी मात्रा में लोगों द्वारा project या business  को funding (वित्त पोषित) करने की प्रेक्टिस है .

अगर सरल शब्दों में कहे तो crowdfunding का मतलब बहुत सारे लोगों या लोगों के समूह से पैसा इकठ्ठा करना है . इसको हम आपको उदाहरण के माध्यम से समझाते हैं.

दोस्तों जैसा की हम देखते आ रहे है की हमरे देश मे किसी भी सामाजिक कार्य के लिए या  धार्मिक कार्य के लिए चंदा (fund) इकठ्ठा किया जाता है . लकिन अब crowdfunding यही तक सिमित नहीं है . बल्कि क्राउडफंडिंग को लोग  अब बड़े -बड़े कार्यों के लिए जैसे-पुल का निर्माण करना , रोड बनाना ,पिक्चर बनाने आदि के लिए भी कर रहे हैं . इसका एक उदहारण हमें 1977 में बनी फिल्म “मंथन ” में देखने को मिलता है . उस समय इस फिल्म को बनाने के लिए लगभग 5 लाख किसानी से दो -दो रुपये लिए गए थे.

इसका सबे बड़ा उदाहरण हमें  नेपाल में आई भूकंप त्रासदी के दौरान देखने को मिला था . जिसमे एक 8 साल के बच्चे ने 26 लाख नेपाली रुपये लोगों के मदद के लिए जुटाये थे . उसने ये सब लोगों से चंदा इकठ्ठा करके किया था.

डिजिटल क्राउडफंडिंग

दोस्तों आज के समय में क्राउडफंडिंग भी डिजिटल होतटी जा रही हैं . लोग अब क्राउडफंडिंग को इन्टरनेट के माध्यम से कर रहे हैं और ये आज हर काम में इस्तेमाल की जा रही है . आज के समय में लोग क्राउडफंडिंग के जरिये अपने काम के लिए दुनिया भर से पैसा इकठ्ठा कर रहे हैं  देश के सभी NGO व संसथान जो आम लोगो के मदद के लिए बनाये गए हैं उन्हें आनलाइन बनाये गए कई प्लेट फॉर्म से डोनेशन मिल रहा है . आप को बता दें की क्राउडफंडिंग  अब गाँव व शहर तक सिमित नहीं रह गयी है बल्कि ये अब इन्टरनेट के माध्यम से ग्लोबल हो चुकी हैं.

दोस्तों अगर आपको अपने किसी प्रोजेक्ट या काम के लिए पैसा इकठ्ठा करना है तो अब इस के लिए आपको घर -घर जाने की जरुरत नहीं है . बल्कि अब आप इन्टरनेट के जरिये ग्लोबल लेबल पर अपने बात रख सकते हैं और अपने काम या प्रोजेक्ट के लिए पैसा इकठ्ठा कर सकते हैं

क्राउडफंडिंग के प्रकार (Types of Crowd Funding)

भारत में मुख्य रुप से क्राउड फंडिंग  निम्न पाँच  प्रकार की होती हैं.

  • Equity crowd funding

इस प्रकार के क्राउड फंडिंग में लोग बड़ी मात्र में पैसो को invest करते है ताकि आने वाले समय स्टार्टअप में बड़ी piece equity पा सके .इस प्रकार के क्राउड फंडिंग को भारत में illegal मन जाता हैं .  Equity crowd funding को भारत में ज्यादातर क्राउड फंडिंग के growth के लिए इस्तेमाल किया जाता हैं

investment  best crowdfunding

इस प्रकार की क्राउड फंडिंग का चलन आज के समय भारत में बहुत अधिक होता हैं . इस प्रकार के क्राउड फंडिंग में कोइ भी आदमी किसी भी व्यवसाय के लिए अपने हिसाब से फंडिंग कर सकता हैं . और उस व्यवसाय में अपनी हिस्सेदारी स्थापित कर सकता हैं . अगर इसे सरल शब्दों में कहें तो इस फंडिंग में लोग किसी भी व्यवसाय से पैसा invest कर उससे लाभ कम सकते हैं .

Donation Based Crowd Funding

इस प्रकार की क्राउड फंडिंग में लोग अपने पैसों को  किसी भी ऐसी सर्विस या प्रोडक्ट्स के लिए invest करतें है जिसमे उन लोगों को बाद में उस सर्विस या प्रोडक्ट्स से फायदा हो सके . इस फंडिंग में ज्यादातर लोग अपने पैसे को अपने फायदे के लिए invest नहीं करते बल्कि अपने पैसे को किसी भी जरुरत मंद व्यक्ति के मदद के लिए invest करते हैं . ये crowdfunding भारत में legal हैं.

 

4. Reward-based crowdfunding

भारत में इस प्रकार की crowdfunding आम तौर पर पायी जाती है . इस फंडिंग में लोगों  अपने पैसे को invest करने के बदले में  कोइ tangible products मिलता हैं.

Debt_based crowdfunding

इस प्रकार की crowdfunding में आप अपने पेसे को किसी भी कम्पनी के security के invest करते है . यहाँ इन्वेस्टर का एक ही मकसद होता हैं की वो अपने पैसे को कंपनी को loan के हिसाब से दे.और इसके बदले कम्पनी आपको specified interest रेट पैसे return करेगी.

Crowd Funding के फायदे (Benefits of Crowd Funding)

दोस्तों अगर क्राउडफंडिंग के बहुत सारे फायदे हैं . लकिन हम आपको क्राउडफंडिंग  के कुछ महत्वपूर्ण फायदों के बारें में नीचे बता रहे हैं .

  • ज्यादा लोगों तक पहुँच

दोस्तों आप  क्राउडफंडिंग  के मदद से दुनिया भर के investor से जुड़ सकते हैं. और अपने इंटरेस्ट के हिसाब से fund प्रोवाइड कर सकते हैं .

  • अपने विचारों को समझाना

क्राउडफंडिंग को बिना सोचे समझे इसमें fund लेना या invest करना मुश्किल काम हैं , इसे आप एक योजना के तहत शुरू कर सकते हैं . और इसे लाखों लोग देख कर  आपके विचारों को समझ पायेंगे और invest करेंगे.

  • marketing

दोस्तों आप  क्राउडफंडिंग के जरिये अपनी योजनाओ को marketing ढ़ंग से लोगों के सामने ला सकते है . जिसमे शोशल मिडिया और ईमेल marketing जैसे तकनीक शामिल हो सकती हैं.

  • बेहतर publicity और customer

क्राउडफंडिंग की मदद से  ज्यादा customer , बेहतर publicity और  अच्छे employees आसानी से मिल जाते हैं .

crowdfunding में किन -किन कामो के लिए fund इकठ्ठा किया जा सकता हैं .

वैसे तो  क्राउडफंडिंग  में अनेक कामो के लिए पैसा इकठ्ठा किया जा सकता हैं . तो चलिए दोस्तों अब हम आपको कुछ ऐसे कामों  के बारे में बताते है जिनके लिए  क्राउडफंडिंग  के जरिये पैसे इकठ्ठे किये जा सकते हैं .

 

  • किसी की पढ़ाई में मदद करने के लिए.
  • किसी की बीमारी में मदद करने के लिए.
  • अपने किसी नए प्रोडक्ट या नए बिज़नस को शुरू करने के लिए.
  • आप चाहें तो विदेश यात्रा या फिर किसी मूवी को बनाने के लिए भी फण्ड इकट्ठा कर सकते है

यानि  की आप अपने जरुरत के हिसाब से crowd funding शुरू कर सकते हो. ये लोगो की मदद करने का बहुत अच्छा ज़रिया है.

 

 

 

 

 

About the author

Vinod Pant

Leave a Comment

%d bloggers like this: