आज हम आपको Digital Wallet या E-Wallet क्या है? बारे में बताने वाले है आज देश में Digital Wallet या E-Wallet की आवश्कता बहुत ज्यादा है देश में लोगों को E-wallet के बारे में नोटबंदी के समय में पता चला तो आज हम आपको इसके बारे में अधिक से अधिक जानकारी देने का प्रयास करेंगे
आज हम आपको बताइगें की Digital Wallet या E-Wallet कैसे हमारे जीवन का हिस्सा बन गये
ई वॉलेट क्या है (Digital Wallet in Hindi)
E-Wallet ऐसा इलेक्ट्रॉनिक कार्ड है जिसका इस्तमाल हम Online लेन देन में करते है| लेकिन आप इसका प्रयोग computer या स्मार्ट्फोन (smartphone) के जरिए ही कर सकते हो E-Wallet का full form Electronic Wallet (इलेक्ट्रॉनिक वॉलेट) है| Electronic Wallet (इलेक्ट्रॉनिक वॉलेट) है E-Wallet एक तरह इलेक्ट्रॉनिक बटुआ है इसका प्रयोग आप डिजिटल पेमेंट करने के लिए कर सकते हो
E-Wallet का इस्तमाल करने के लिए आपको सबसे पहले E-wallet app download करना बहुत जरूरी है इसके बाद E-wallet को अपने बैंक से लिंक करना बहुत जरूरी है अगर आप जैसा नही करते है तो आपको E-wallet का फायदा नही मिलेगा| ई-वॉलेट (E wallet in hindi) का मुख्य लक्ष्य नगदरहित लेन देन करना है आज हमारा देश पूरी तरह से digital हो रहा है जिससे हमारा देश आगे बढ़ रहा है आज भारत में E-wallet बहुत ही लोकप्रिय हो गया है
E-wallet का सबसे बड़ा फायदा है की आप इसका उपयोग कही भी कर सकते हो| आप E-wallet से आसानी से भुगतान कर सकते हो और भुगतान करते समय आपको ज्यादा इंतजार नही करना पड़ेगा| इसके लिए आपको सब अपने मोबाइल का इस्तमाल करना है
ई वॉलेट के Types (प्रकार) क्या हैं
E-wallet मुख्यतः तीन प्रकार के होते है
- Closed E-Wallet
- Semi Closed E-Wallet
- Banking E-Wallet
- Closed E-Wallet- इस E-wallet का प्रयोग ई-कॉमर्स वेबसाइट में किया जाता है| इसका प्रयोग करने आप आसानी से अपने जरूरत की वस्तु खरीद सकते है
- Semi Closed E-Wallet- इस E-wallet का उपयोग भुगतान करने के लिए किया जाता है इस E-wallet में आप एक निश्चित सीमा तक ही पैसा रखा सकते हो इस पैसे को आप कही भी खर्च कर सकते हो
- Banking E-Wallet- यह सबसे महत्वपूर्ण E-wallet है इसका प्रयोग आप सभी Digital पेमेंट के लिए कर सकते हो
कैसे Digital Wallet काम करता है
डिजिटल वॉलेट आपके कार्ड की सारी लेनदेन को save रखता है जिस कारण से आप आसानी से online खरीदारी कर सकते हो E-wallet या मोबाइल वॉलेट को मुख्य रूप से दो भागों में बटा गया है| पहला software और दूसरा जानकारी. सॉफ्टवेर आपकी महत्वपूर्ण या व्यक्तिगत जानकारी को save करता है और साथ ही डाटा को सुरक्षित रखता है और वही जानकारी वाले भाग में उपभोक्ता का डेटाबेस होता है इस डेटाबेस में आपका नाम, डाक पता, भुगतान विधि, भुगतान की जाने वाली राशि, क्रेडित या डेबिट कार्ड जैसे वितरण रहते है
Digital Wallet या E-Wallet का प्रयोग आज देश में दिन प्रतिदिन ज्यादा हो रहा है अगर आपको इस Digital पेमेंट का फायदा उठाना है अगर आपको भी मास्टरपास डिजिटल वॉलेट का उपयोग करना है तो सबसे पहले आपका register होता है क्योकि सभी लोग इसका फायदा उठा सके इसके लिए अपको अपने कार्ड की सारी details देनी पढ़ती है और सारी details के बाद verify होने लगता है इसके बाद आपके नम्बर पर OPT आता है अगर एक बाद यह प्रकिया पूरी हो जाती है तो आप इसका इस्तमाल आसानी से कर सकते हो इसके बाद आप online लेनदेन में इसका उपयोग कर सकते हो
Online Payments के द्वारा क्या ख़रीदा जा सकता है
अगर आप E-wallet पर रजिस्ट्रेशन करते हो तो आप इसका उपयोग सामान और सेवाएं की लेनदेन के लिए कर सकते हो यह और डेबिट कार्ड भुगतान की तुलना में बहुत ही तेज है आप Digital wallets का उपयोग उपयोगिता बिल, डीटीएच योजनाएं, और मोबाइल बिल जैसे कार्यो के लिए कर सकते हो
Digital Wallets के फायेदे क्या हैं
अब हम आपको Digital wallets के कुछ फायदे के बारे में बताने वाले है
- इसका इस्तमाल करके आप ई-कॉमर्स वेबसाइटें से online लेनदेन कर सकते हो
- Digital wallets से आप कई प्रकार के बिल का भुकतान कर सकते है जैसे की बिजली, प्रीपेड रिचार्ज, बुकिंग टिकट, टेलीफोन बिल आदि कार्य बड़ी आसानी से कर सकते है
- भुगतान करते समय आपको एटीएम या क्रेडिट कार्ड की जरूरत नही है
- Digital wallets से आप ऑनलाइन टिकट , खाना जैसे सामान की खरीदारी कर सकते हो
- अगर आपका लेनदेन विफल हो जाता है तो आपके पैसे तुरन्त मिल जाते है
- Utility bill payment
- Mobile recharge
- DTH recharge
- Online grocery stores
- Online travel portal
- E-commerce portal
Malware क्या है Malware हमारे computer में आते कहाँ से हैं? – What is Malware in Hindi
सोशल मीडिया क्या है और इसके फायदे और नुक्सान
IRCTC क्या है और IRCTC में नया Account कैसे बनायें
Input Device क्या है और इसके प्रकार (what is input device in hindi)
CDN क्या है और आपके Website/Blog केलिए क्यों जरुरी है?
Cloud computing क्या है ( what is Cloud Computing in Hindi)
घर बैठे बिना किसी investment के पैसे कमायें (how to make money )
Reliance Jio Giga Fiber and Jio Giga TV in hindi
Gorilla Glass क्या है और इसके फायदे
Bounce Rate क्या है इसे कैसे कम करे
E-Wallet के उपयोग के लिए क्या आवश्यक है?
Digital Wallet या E-Wallet का प्रयोग करने से पहले आपको कुछ महत्वपूर्ण चीजों के बारे में पता होना जरूरी है
- सबसे पहले आपके आप बैंक अकाउंट होना बहुत जरूरी है
- आपके पास एक स्मार्ट फोन , Laptop ,Computer होना बहुत जरूरी है|
- स्मार्ट फोन के साथ आपके आप Internet (2G/3G/4G) कनेक्शन होना जरूरी है
ई वॉलेट प्रयोग हेतु ध्यान देने योग्य बातें
E-wallet के बारे में आपको कुछ बाते ध्यान में रखनी चाहिए
- प्रत्येक लेनदेन की जानकरी SMS (एसएमएस) के माध्यम से आपके पास होनी चाहिए अपना मोबाइल नम्बर आपके बैक एकाउंट से लिंक होना बहुत जरूरी है
- सबसे जरूरी बात आपना पिन किसी को ना बताए अगर आप जैसा नही करते है तो आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है
- जब आप ATM का इस्तमाल करते है आपको बहुत सावधानी रखनी चाहिए
- जब आप कोई भी लेनदेन करते है तो जल्दीबाजी ना करें
Top E-Wallets in India
अब हम आपको Top E-wallets in India के बारे में बताने वाले है जब भारत में नोटबंदी हुई है तब से भारत में डिजिटल भुगतान तेजी आई है
1. PayTm
paytm का उपयोग हम बहुत से जगहों में करते है जैसे की खरीदारी , बिजली बिल , रिचार्ज मोबाइल और डिश टीवी, बुकिंग जैसे स्थनों में paytm का इस्तमाल करते है
2. MobiKwik
इसका उपयोग हम रिचार्ज, खरीदारी के लिए करते है
3. PhonePe
यह paytm की तरह ही होता है जिस तरह से आप paytm का उपयोग करते है उसी तरह आप Phonepe का भी उपयोग कर सकते है यह app बहुत ही fast है
4. Freecharge
इस app का उपयोग आप रिचार्ज, खरीदारी और ऑनलाइन शोपिंग करने के लिए कर सकते हो
- Airtel Money:
- Citi MasterPass:
- Citrus Pay:
- Ezetap:
- Freecharge:
- ICICI Pockets:
- JioMoney:
- Juspay:
Digital Wallet से सम्बंधित FAQs
1. हमें digital wallet का इस्तमाल क्यूँ करना चाहिए?
हमें digital wallet का इस्तमाल इसलिए करना चाहिए क्योंकी यह बहुत ही सुरक्षित है इससे digital payment करना बहुत ही आसान है
2. हम कहाँ digital wallet का इस्तमाल कर सकते हैं?
आप digital wallet का इस्तमाल कही भी कर सकते हो | इसका उपयोग करना बहुत ही आसान है
3. DIGITAL WALLET का इस्तेमाल कैसे करे?
इसका उपयोग हमारी जरूरत पर निर्भर करता है की हमे कितने पैसे चाहिए
अंतिम राय
दोस्तों आज हमने आपको Digital Wallet या E-Wallet क्या है?, ई वॉलेट क्या है (Digital Wallet in Hindi) , ई वॉलेट के Types (प्रकार) क्या हैं ,Online Payments के द्वारा क्या ख़रीदा जा सकता है ,Digital Wallets के फायेदे क्या हैं ,E-Wallet के उपयोग के लिए क्या आवश्यक है? ,ई वॉलेट प्रयोग हेतु ध्यान देने योग्य बातें , के बारे में आपको महत्वपूर्ण जानकारी मिली होगी
आपको यह लेख कैसा लगा निचे comment कर के जरुर बताइए अगर अभी भी कोई सवाल आप पूछना चाहते हो तो निचे Comment Box में जरुर लिखे| और कोई सुझाव देना चाहते हो तो भी जरुर दीजिये| हमारे Blog को अभी तक अगर आप Subscribe नहीं किये हैं तो जरुर Subscribe करें| जय हिंद, जय भारत, धन्यवाद|