दोस्तों आज हम आपको मशहूर,जीनियस Elon Musk biography in Hindi के बारे में महत्वपूर्ण बाते बताने वाले है| इसके अलावा हम Elon Musk की पुरे जीवन के बारे में बात करेगें
Elon Musk biography in Hindi
एलन मस्क का जन्म साउथ अफ्रीका के प्रिटोरिया शहर में 28 जून 1971 को हुआ था | एलन मस्क के पिता का नाम Errol Musk है जो की एक इंजिनियर और उनकी माता का नाम Maye Musk है जो की एक मॉडल थी| मस्क मुस्क ने अपना बचपन दक्षिण अफ़्रीका में ही गुजारा जब एलन 9 साल के थे | तब सन 1980 उनके माता-पिता तलक लेकर अलग हो चुके थे| एलोन अपने पापा के साथ प्रिटोरिया शहर रहने लगे |
प्रारंभिक शिक्षा
एलन मस्क बचपन से ही बड़े भी शर्मीले और किताब पड़ने वाले लड़के थे एलन मस्क ने 10 साल की आयु में ऐसी किताबे पढ़ ली जो कॉलेज स्टूडेंट भी नहीं पड़ाई जाती थी बहुत ही शान्त स्वभाव के लड़के थे और मस्क को स्कूल के बच्चे बहुत परेशान करते थे। एक दिन एलन मस्क को बदमाश बच्चे ने स्कूल की सीढियों से नीचे धकेल दिया। और उन्हें तुरन्त अस्पताल लाया गया यही कारण है की एलन मस्क को आज भी साँस लेने में प्रोब्लम होती हैं| एलन मस्क ने अपनी स्कूली शिक्षा वाटरक्लूफ़ हाउस, प्रिपरेटरी में पूरी की और प्रिटोरिया के बॉयज स्कूल से डिग्री प्राप्त की। एलन मस्क को computer में काफी रूचि थी
निजी जीवन Personal life
एलन मस्क ने 2000 में शादी की और मस्क की पत्नी का नाम जस्टिन मस्क था| एलन मस्क और उनकी पत्नी ओन्टारियो विश्वविद्यालय में साथ ही पड़ते थे Elon muks के पांच बेटे है उनके सबसे छोटे बेटे नेवादा अलेक्जेंडर मस्क 10 सप्ताह की उम्र में अचानक मृत्यु हो गई|
Elon musk एक सोफ्टवेयर इंजिनीअर थे| इसके अलावा Elon musk बड़ी बड़ी और स्पेसएक्स कम्पनी के बारे में सोचते रहते थे एलोन मस्क रॉकेट के बारे में अघिक जानकारी प्राप्त करना चाहते थे|
मस्क एक उपग्रह को पृथ्वी की ऑर्बिट में भेजकर पैसे कमाने का प्लान बना रहें थे इसके लिए Elon muks एक रॉकेट खरीदना चाहते थे Elon musk रॉकेट में अनेक प्रकार के experiment करना चाहते थे इसी लिए Elon musk रॉकेट को खरीदने के लिए रूस लगे लेकिन राकेट की कीमद बहुत ही ज्यादा थी | इसके बाद Elon musk ने अपना खुद का राकेट USA में बनाने का एक महत्वपूर्ण कदम उठाया जो की किसी भी प्राइवेट कंपनी ने नहीं लिया था
इसके बाद Elon musk ने खुद की टेक्नोलॉजी से रॉकेट बनाए| और रॉकेट अंतरिक्ष को में भेजने की तैयारी की लेकिन लगातार 3 बार रॉकेट अंतरिक्ष तक नहीं पहुच पाये और असफल प्रयास के बाद भी Elon musk छोटे मोटे प्रयास में जूट गए
एलन मस्क तीन असफल प्रयास से इनते आहत हो गये थे के वह अपने साथी कई लोगो को पागल संनकी तक कहते थे लेकिन एलोन मुक्स ने अनेक गलतियों से सबक लेकर अपनी नाकामयाबी को कामयाबी में बदलत दिया था| इसके साथ ही पुरे दुनिया में खलबली मच गई|
इसके बाद एलोन ने एक सोलर कम्पनी की नीव रखी जो विश्व की दूसरी सबसे बड़ी कम्पनी हैं इस के बाद उन्होंने एक प्रोजेक्ट की शुरुआत की हाइपर लूप यह एक पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन प्रोजेक्ट है|
तो दोस्तों आपको पता Elon Musk biography in Hindi के बारे में महत्वपूर्ण बाते बताई
Chandrashekhar Azadदेश का वीर सरबजीत सिंह
Biography in Hindi (चंद्रशेखर आज़ाद का जीवन परिचय)
कुख्यात वीरप्पन की सच्ची कहानी
चन्द्रगुप्तमौर्य का इतिहास व जीवन परिचय
Sandeep Maheshwari Biography in Hindi
धीरू भाई अम्बानी जीवनी/ dhirubhai Ambani biography in Hindi
व्यवसाय Business
दोस्तों हमने आपको ऊपर बताया था की एलोन मुक्स को computer से बहुत ही लगाव है elon muks ने 12 साल की उम्र में ही एक कंप्यूटर गेम बना दिया था | इस कंप्यूटर game का नाम ब्लास्टर था फिर उन्होंने इस गेम को बेचकर 500$ भी कमाये
1999 में एक्स.कॉम की स्थापना की जो आज एप्पल बन गई इसके साथ ही उन्होंने 2002 में स्पेसएक्स और 2003 में टेस्ला मोटर्स कम्पनी की स्थापना की
टेस्ला Tesla
एलन मस्क ने 2004 में टेस्ला मोटर की कंपनी में पैसा लगाया टेस्ला इलेक्ट्रॉनिक कारों का निर्माण करती थी| वह जानते थे की आने वाले समय में इलेक्ट्रॉनिक कारों का प्रचलन बहुत ही ज्याद होने वाला हैं इलेक्ट्रॉनिक कारों ने वायु प्रदुषण कम होगा इसलिए वह टेस्ला मोटर कम्पनी में सी इ ओ बन गये।
हाइपरलूप ट्रेन Hyper loop train
हाइपरलूप ट्रेन एक कैप्सूल के आकर का सबसे तेज चलने वाला यातायात का साधन होगा इसकी गति 1000 Km/hr होगीelon muks इस पर अभी काम कर रहे हैं
पुरुस्कार Awards
- 2006 में, मस्क ने संयुक्त राज्य नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज एयरोनॉटिक्स और स्पेस इंजीनियरिंग बोर्ड के सदस्य के रूप में कार्य किया।
- स्पेसएक्स, टेस्ला और सोलरसिटी के लिए 2007 में आर एंड डी मैगज़ीन इनोवेटर ऑफ द ईयर का पुरुस्कार प्राप्त किया।
- 2007 में टेस्ला और स्पेसएक्स पर किये गये सराहनीय काम के लिये उनको इंक मैगज़ीन द्वारा उद्यमी वर्ष पुरस्कार मिला।
- टेस्ला रोडस्टर के डिजाइन के लिए मस्क को 2007 में इंडेक्स डिज़ाइन पुरस्कार मिला।
- मिखाइल गोर्बाचेव द्वारा प्रस्तुत टेस्ला रोडस्टर के डिजाइन के लिए 2006 में उन्हें ग्लोबल ग्रीन उत्पाद डिजाइन पुरस्कार मिला।
दोस्तों आज हमें आपको दुनिया के महान व्यकि Elon Musk biography in Hindi, प्रारंभिक शिक्षा, निजी जीवन Personal life,व्यवसाय Business पुरुस्कार Awards के बारे में महत्वपूर्ण बाते बताई
आपको यह लेख कैसा लगा निचे comment कर के जरुर बताइए अगर अभी भी कोई सवाल आप पूछना चाहते हो तो निचे Comment Box में जरुर लिखे| और कोई सुझाव देना चाहते हो तो भी जरुर दीजिये| हमारे Blog को अभी तक अगर आप Subscribe नहीं किये हैं तो जरुर Subscribe करें| जय हिंद, जय भारत, धन्यवाद|