जीवन परिचय

Sandeep Maheshwari Biography in Hindi

Sandeep Maheshwari Biography in Hindi
Written by Jagdish Pant

संदीप माहेश्वरी का प्रेरणादायक जीवन-

आज हम sandeep maheshwari  के बारे मे महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले है|  मुझे  उम्मीद है की आपको मेरा आर्टिकल पसन्द आएगा और आपके जीवन मे भी सकरात्मक प्रभाव पड़ेगा|

संदीप महेश्वरी का आरम्भिक जीवन ( sandeep maneshwari early live) –

संदीप मनेश्वरी का जन्म 26 सितम्बर 1980 को दिल्ली मे हुआ था  वह बचपन के बारे मे ज्यादा बात नहीं करते है| उनके पिता कारोबारी थे

संदीप मनेश्वरी के पिता का एल्युमीनियम का कारोबार था वह लगभग 10 साल चलने के बाद व्यापार बन्द हो गया|परिवार की सारी आर्थिक जिम्मेदारियाँ संदीप पर आ गई जो की बस 19 वर्ष के थे तब|उस समय संदीप दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज (Kirorimal College) में B.Com कर रहे थे  संदीप के पिता बुहुत परेशन रहते थे इस सकट की घडी मे  संदीप के पिता ने बहुत छोटे व्यसाय के बाद उन्होंने और बहुत काम शुरू किये लेकिन वह ज्यादा दिन तक नहीं चले अंत मे जाकर  संदीप के पिता ने पी सी ओ (PCO) का काम  प्रारम्भ किया क्योंकि उस समय मे मोबाइल का उतना उपयोग नही था

संदीप   मनेश्वरी की  पढ़ाई (sandeep  Maheshwari education)

संदीप को  पारिवारिक और आर्थिक सकट के करण बीच में ही पढ़ाई छोडनी पड़ी  दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज से B.com मे स्नातक कर रहे थे| और 2002 संदीप ने फोटोग्राफी करना आरम्भ किया इस सिलसिले में कुछ मित्रो के साथ मिलकर एक छोटा  व्यवसाय

आरम्भ किया  जो ज्यादा दिन तक नही चला

संदीप मनेश्वरी के जीवन  मे बदलाव( sandeep  Maheshwari life changing seminar in Hindi)

इतनी असफलता के बात कोई भी निराश हो जाता लेकिन  संदीप  मेस्वरी  महेश्वरी  ने हार नही मनी और लगन से मेहनत करते गए ।

संदीप महेश्वरी को उस 21 साल के लड़के ने फिर से अपनी निराशा से सघर्ष करने को कहा

संदीप महेश्वरी की फोटोग्राफी (sandeep maheshwari photography )

संदीप महेश्वरी का एक दोस्त उनके पास कुछ फोटो लेकर आया और उन्हें  लगा के उन्हें भी फोटोग्राफी करनी चाहिए और फिर उन्हेंने  भी फोटोग्राफी का कोर्स किया फोटोग्राफी का कोर्स करने के लिए उन्हें एक महेगा कैमरा लिया और कोर्स पूरा किया फिर उनके लिए फोटोग्राफी का रास्ता और भी कठिन हो गया क्योंकि फोटोग्राफी मे भी लाखों लोगों का पेशा था उन्हें लगा की फोटोग्राफी को दूसरे लवले  में कैसे लेजा सकतें है  उन्हेंने हेम्मत करके एक अखबार में फ्री पोर्टफ फ़ोलिया का विज्ञापन दिया और वह विज्ञापन बहुत हिट हुआ कई लोग ने विज्ञापन को पढ़ा और फिर उनका काम बहुत जोर सोर था फोटोग्राफी का काम शुरू हुआ और काम आने लगा

फिर उन्हेंने एक विश्व रिकोर्ड बनाया उन्हेंने 12 घटे में 100 मोडल्स के 1000 फोटो खीच कर लिम्का बुक में अपना नाम दर्ज करवाया और फिर काम बहुत आने लगा  और वह पहले भारती थे

संदीप महेश्वरी की इमेजबजार(sandeep maheshwari images bazaar)

संदीप महेश्वरी को फोटोग्राफी में काफी सफलता मिली और लिम्का बुक में  नाम दर्ज करने के बाद उनके पास कई मोडल और कम्पनी आने लगी और कुछ समय में वह भारत के नंबर एक फोटोग्राफी बन गाये फिर पैसे की कोई कमी नही थी फिर उन्हेंने आनलाइन ईमेज साईट खोली और फिर वह भारत की नंबर 1 आनलाइन फोटोग्राफी कम्पनी बन गई अभी उनके पास 45 देश  के लगभग 7000 से ज्यादा लोग है|

संदीप महेश्वरी की जीवन की महत्वपूर्ण वर्ष (sandeep maheshwari life)

  • 2002 में बिना किसी फोटो स्टूडियो के फोटोग्राफी का काम किया
  • 2001  में उन्हेंने आपना कैमरा बेच दिया और जापानी कम्पनी में काम करने लगे
  • 2005 में फोटोग्राफी वेबासाइट  का नया आइडिया लाए और काम करने लगे

संदीप महेश्वरी की प्रिय किताबे (sandeep maheshwari books )

संदीप महेश्वरी के दवारा एक  किताब लिखी थी उसका नाम था ‘अ स्माल बुक टू रिमांइड यू समथिग बिग’ और यह किताब काफी प्रसिद्ध हुई और युवा ने इस किताब ज्यादा पढ़ा

संदीप महेश्वरी के अनमोल वचन (sandeep maheshwari quotes)

संदीप महेश्वरी का मानना था की हर किसी व्यक्ति के अंदर एक गुरु होता है आज संदीप महेश्वरी कई युवा का मार्गदर्शन अपने यूट्यूब चैनल (YouTube) से करते है | और वीडियो(Video’s) इंटरनेट पर सभी से शेयर करते हैं संदीप महेश्वरी का मानना है की जिन्दगी में कुछ भी कठिन नहीं होता है  लिकिन आपको शिद्दत से लक्ष्य के  पीछे रहना चाहिए|और हमे जीन्दगी मे आगे बड़ते रहना चाहिए

संदीप महेश्वरी कहते है 

  • सभी से सीखो पर सबका अनुसरण मत करो.
  • जब भी कठिनाईयों से डरो तो अपने से नीचे के लोगों को देखो.
  • मनुष्य को ना रुकना है ना भगना है बस चलते जाना है.

 

About the author

Jagdish Pant

Leave a Comment

%d bloggers like this: