current affairs

GK Questions – Basic General Knowledge Questions and Answers

Q-1 – निम्नलिखित देशों में से किसने भारत को तेल और पेट्रोलियम उत्पादको को डालर या किसी अन्य मुद्रा के बदले रूपये के रूप में स्वीकार करने की सहमती व्यक्त की थी ?

  • कुवैत
  • यूएई
  • ईरान
  • इराक

 उत्तर –  इराक

Q 2- समाचार पत्र की रिपोर्ट के अनुसार , भारत सरकार आखिरकार अपने नौसेना बलों के लिए उन्नत MRMRS खरीदने के लिए सहमत हो गयी थी | ये एमएमआर क्या है ?

  • विमान
  • युद्धपोत
  • पंडूब्बियाँ
  • रडार सिस्टम

 उत्तर- विमान

Q-3- निम्न में से किस एजेंसी संगठन ने भारत सरकार द्वारा विभिन्न कंपनियों को जारी किये गए 2G स्पेक्ट्रम के 122 लाइसेंस रद्द करने को कहा और सरकार को इस प्रक्रिया को नए सिरे से शुरू करने को कहा ?

  • भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक
  • भारत के सर्वोच्च न्यालय
  • भारत का दूरसंचार नियामक
  • भारतीय उद्योग परिसंघ

उत्तर – भारत के सर्वोच्च नायालय

Q-4 –  निम्न  में से कौन वर्तमान देश का प्रधानमंत्री है और मार्च 2012 में हुये राष्ट्रपति चुनावो में भी जीता है ?( वह दो बार पूर्व में राष्ट्रपति भी रह चुके है ? राष्ट्रपति के रूप में यह उनका तीसरा कार्यकाल होगा 

  • मोहम्मद वहीद हसन
  • अब्द। रब्बो मंसूर हादी
  • डैनियल ओर्टेगा
  • व्लादिमीर पुतिन

उत्तर -व्लादिमीर पुतिन

Q-5 – निम्नलिखित देशों में से किस ने फरवरी 2012 में आयोजित गुप्त मतदान के माध्यम से जनमत संग्रह में देश के एक नए संविधान को मंजूरी दी थी ?

  • लीबिया
  • इराक
  • ईरान
  • सीरिया

उत्तर – सीरिया

Q -6 निम्न में से किस देश ने सूडान के साथ ‘गैर -आक्रमकता संधि’ पर हस्ताक्षर किये है ?

  • केन्या
  • इथियोपिया
  • दक्षिण सूडान
  • दक्षिण अफ्रीका

उत्तर- दक्षिण सूडान

Q-7 – भारत में विभन्न बैंको के सामान्य ग्राहक निम्न में से किस कार्यालय में सेवाओं में कमी से सम्बंधित मुद्द्दो पर शिकायत दर्ज करा सकते है , जो बैंको के स्तर पर हल नहीं होते है ?

  • भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक
  • भारत के अटॉर्नी जनरल
  • लोकपाल
  • इंडियन बैंक एसोसिएशन

उत्तर-लोकपाल

Q-8 – नेशनल स्टॉक एक्सचेंज आँफ इंडिया का सवेदनशील सूचांक कौन सा है ?

  • सेंसेक्स
  • ]सी . आर . आई . एस
  • निफ्टी
  • एम . सी . एस

उत्तर – निफ्टी

Q-9 – निम्न में से किस देश ने विभिन्न पश्चिमी देशों से आर्थिक प्रतिबंधो को छूने के बावजूद , अपने युरेनियम संवर्धन में 3000 और  सेंट्रीफ्यूज जोड़ने का फैसला किया ?

  • सीरिया
  • सूदन
  • ईरान
  • लीबिया

उत्तर -ईरान

Q-10- निम्न भारतीय में से किसे प्रतिष्ठित , “राष्ट्री पदक ओं कला और मानविकी, फरवरी 2012 में अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा सम्मनित किया गया था ?

  • डा0 मोंटेक सिंह अहलूवालिया
  • एम .एस मीरा कुमार
  • डॉ अमर्त्य सेन
  • डॉ |डी सुब्बाराव

उत्तर- डॉ अमर्त्य सेन

About the author

Vinod Pant

Leave a Comment

%d bloggers like this: