तकनीक

Laptop Me Playstore Kaise Download Kare

Laptop Me Playstore Kaise Download Kare
Written by Jagdish Pant

हेल्लो दोस्तों funfreak.in पर आपका स्वागत है आज में आपको Laptop Me Playstore Kaise Download Kare के बारे में बताने वाले है क्या आप आपने computer या laptop में  android apps  डाउनलोड करना चाहते है तो आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से इसके बारे में बताने वाले है

Laptop Me Playstore Kaise Download Kare

अगर आप अपने computer या laptop में  android apps का मजा लेना चाहते  है तो आप बड़ी आसानी से अपने computer या laptop में इसे डाउनलोड कर सकते है जिस प्रकार आप एंड्राइड फोन में playstore से आप आसानी से कोई भी app डाउनलोड कर सकते है ठीक उसी तरह आप Playstore की मदद से computer या laptop में कोई भी app डाउनलोड कर सकते है और यह काम करना बहुत ही आसान है साथ ही आप अपने स्मार्टफोन में भी इसका मजा ले सकते है अब हम आपको निचे दिए गये स्टेप के माध्यम से इसके बारे में बताने वाले है

IRCTC क्या है और IRCTC में नया Account कैसे बनायें

Laptop Me PlayStore Kaise Download Kare

दोस्तों अब हम आपको स्टेप to स्टेप  इसके बारे में बताने वाले है जिससे आप आपने computer या laptop में एंड्राइड app आसानी से डाउनलोड कर सकते है

Step1:-

दोस्तों आपको सबसे पहले अपने computer में एक emulator install करना बहुत ही जरूरी है इसका नाम bluestacks यह होगा

Step2:-

फिर आप अपने computer या PC में  bluestacks को डाउनलोड करें

Step3:-

डाउनलोड होने के बाद इसे install  करें

Step4:-

जब आपको computer या PC में bluestacks install हो जाता है फिर इसको ओपन करें

Step5:-

फिर आपको इसमें एक search बॉक्स दिखेगा इसमें आप कोई भी app का नाम लिख कर इसे डाउनलोड कर सकते है

Step6:-

आप bluestacks के apps menu में जाकर आपको play store मिल जाएगा|

Step7:-

फिर आप play store को ओपन कर सकते है और play store से कोई भी android apps को डाउनलोड कर उसका मजा ले सकते है

अंतिम राय

दोस्तों आज हमने आपको Laptop Me Playstore Kaise Download Kare के बारे में अधिक से अधिक जानकरी मिली होगी मुझे पूर्ण आशा है की आपको यह आतिर्कल पसन्द आया होगा

आपको यह लेख कैसा लगा  निचे comment कर के जरुर  बताइए अगर अभी भी  कोई सवाल आप पूछना चाहते हो तो निचे Comment Box में जरुर लिखे| और कोई सुझाव देना चाहते हो तो भी जरुर दीजिये| हमारे Blog को अभी तक अगर आप Subscribe नहीं किये हैं तो जरुर Subscribe करें| जय हिंद, जय भारत, धन्यवाद|

 

 

About the author

Jagdish Pant

3 Comments

  • I’d like to thank you for the efforts you’ve put in writing this blog.
    I really hope to see the same high-grade blog
    posts by you later on as well. In fact, your creative writing abilities has inspired me
    to get my own, personal site now 😉

  • I don’t even know how I ended up here, but I thought this post was good.
    I do not know who you are but certainly you’re going
    to a famous blogger if you aren’t already 😉 Cheers!

  • I enjoy what you guys are usually up too. This type of clever work and coverage!
    Keep up the amazing works guys I’ve included you guys to
    our blogroll.

Leave a Comment

%d bloggers like this: