तकनीक तथ्य

LTE और VOLTE क्या है? (what is LTE aur VOLTE )

4G LTE VOLT
Written by Vinod Pant

*क्या आप जानते है की LTE और VOLTE क्या है? (what is LTE aur VOLTE ? और ये कैसे काम करता है . अगर आप LTE और VOLTE बारे में जानते है तो ये अच्छी बात है अगर आप नहीं जाने तो कोइ बात नहीं, आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से LTE और VOLTE क्या है ?(what is LTE aur VOLTE ? और ये कैसे काम करता है के बारे में अनेक महत्वपूर्ण जानकारियाँ देंगे.

LTE  क्या है(what is lte in(Hindi)

 

ये तो आप लोग जानते ही होंगे की ये समय smart phone , 4G और intranet का है . जब आपने कभी smart phone ख़रीदा होगा  तो , उसके कवर पे LTE और VOLTE  का निशान जरुर देखा होगा . लकिन आपके मन में एक सवाल जरुर उठा होगा कि , आखिर ये LTE और VOLTE  क्या है? तो आइये आपको हम ये बताते है की LTE और VOLTE   क्या है .

LTE एक mobile  technology standard है . और इसका फुल फॉर्म Long Term Evolution है . आपको लगता होगा की आखिर 4G smart phone के मामले में LTE की बात क्यों आती है . 4G (Forth Generation) यह नाम LTE Technology को दरशाने के लिए दिया गया है. आपको बता दें  की LTE और 4G दोनों ही समान हैं . इसमें सबसे जरुरी बात ये है कि LTE सेट में इन्टरनेट चाहिए दुसरे mobile से कॉल या connect करने के लिए . अगर  Theoretically  की बात करे तो LTE की डाउनलोड की क्षमता है 100 Mb/ second और अपलोड क्षमता है 50  Mb/ second है.

LTE की बात करे तो LTE ने CD-MA और GSM standard में Technological  क्रांति ला दी है . LTE नेटवर्क को आज के समय में हर जगह इस्तेमाल किया जा रहा है . अगर दुसरे शब्दों में बात करे तो LTE आज के समय धीरे- धीरे अपना विस्तार कर रहा है.

LTE नेटवर्क के नुक्सान

  • अभी LATE नेटवर्क सभी जगह उपलब्ध नहीं है . अभी तक 2G और  3G नेटवर्क ही आसानी से उपलब्ध हो पातें है .
  • 2G और  3G नेट के मुकबले 4G net जल्दी ख़त्म हो जाता है .
  • LATE नेटवर्क को use करने से आपके phone की battery पर भी असर पड़ता है . LATE  को उसे करने से आपकी phone की battery जल्दी ख़त्म हो जाती है .
  • अगर आप LATE netwark का इस्तेमाल करना चाहतें है तो इसके लिए आपके पास 4G smart phone होना जरुरी है . LATE नेटवर्क  2G और  3G मोबाइल फ़ोन में नहीं चला सकतें हो .

LATE की कोइ सीमाए भी है.

जब LTE पहली बार आया तो लोग यह जानने के लिए बड़े उत्सुक थे की ये VOLTE क्या है और ये कैसे काम करता है . वैसे देखा जाय तो आज के समय मे  हर चीज में कुछ न  कुछ कमी निकल ही जाती है . इसी तरह उस समय LTE में भी कुछ कमी थी . जिन्हें हम आपको बता रहे है .

LTE तब काम करता है जब जो आदमी कॉल करता है (dialler) उसके पास इन्टरनेट हो. और जो कॉल रिसीव करता है उसकी पास VOLTE mobile हो तो सही है. वैसे उसकी कोइ जरुरत नहीं है . जैसा की हम जानते ही है की  LTE को आपरेट करने के लिए 4G coverage की जरुरत होती है . इसके लिए ये काम नहीं करती है . और हम लोग ये भी जानते है की  4G coverage हर जगह मौजूद नहीं है . जिसके कारण हमें कॉल बार बार कटने की समस्या हो सकती है .

LTE में एक समस्या मूल्य निर्धारण की भी है . ऐसा इसलिए है क्योकि LTE को आपरेट करने की लिए 4G mobile फ़ोन के साथ  इन्टरनेट भी जरुरी चाहिए . आप लोग ये भी जानते होंगे की  आज के समय में 4G इन्टरनेट के दाम market में कुछ ज्यादा ही है. लकिन ये समस्याए ज्यादा दिन तक नहीं रहने वाली है . जैसे जैसे 4g  कवरेज बढेंगे  वैसे ही जयादा से ज्यादा  mobile  VOLTE को सपोर्ट करना शुरू कर देंगे. और इससे इनकी मूल्य निर्धारण की समस्या भी जल्द ही खत्म हो जाएगी.

VOLTE क्या है (what is volte in hindi)

VOLTE का  full form voice transmission है . इन्हें  प्रमुख रूप से voice कॉल  और इन्टरनेट के लिए design किया गया है. ये  voice transmission और Data transmission दोनों को support करता है .इस तकनीक को मोबाइल में इस्तेमाल किया जाता है . VOLTE internet प्रोटोकॉल पर आधारित एक नेटवर्क है . ये 2n generation और 3rd generation के मुकाबले कही बेतहर है . इसके माध्यम से हम न केवल fast internet चला सकते है बल्कि जब हम किसी को voice कल करते है या video call करते है है ती voice call की आवाज एक दम साफ़ और video call clear होती है . volte सबसे अच्छी बात ये है की इसके माध्यम से हम बिना intranet के भी call कर सकते है .

VoLTE को कैसे Use करें

  • इसके लिए आपके पास सबसे पहले एक ऐसा smart phone होना चाहिए जो 4G support और इसके साथ ही volte भी support भी करता हो .
  • आप जिस भी Telecom Company की Service Use कर रहे है वो उस कंपनी के द्वारा आपको  VoLTE की Service Provide कराना बहुत ही जरुरी है अगर पस 4G smart phone है और वो phone volte support भी करता है लेकिन आपका Telecom Operator VoLTE Support  नहीं करता तो तब भी आप VOLTE का लाभ नहीं उठा सकते हो .
  • आप जिसको भी कॉल करें उसके पास आपके phone के जैसे ही volte को Support करने वाला फोन हो  होना चाहिए. अगर ये सारा combination मिल जाएँ तो तभी आप volte नेटवर्क का use कर सकते है .

Malware क्या है Malware हमारे computer में आते कहाँ से हैं? – What is Malware in Hindi

10 प्रमुख एंटीवायरस कौंन-कौंन से हैं?

सोशल मीडिया क्या है और इसके फायदे और नुक्सान

Android Root क्या है – रूट करने के फायदे और नुकसान

प्लॉटर क्या है (what is plotter in Hindi)

प्रोजेक्टर क्या है (What is Projector Explain in Hindi

मॉनिटर क्या है What is Monitor in Hindi

क्या आपके स्मार्ट फ़ोन में volte है

जब आप कभी अपना स्मार्ट फ़ोन switch on करते हैं  . उसके बाद  जब आप अपना फोन में इन्टरनेट चालू करते है तो उस समय आपके सिग्नल  strength के पास VOITE का चिन्ह आता है  तो इसका मतलब है के आपका फ़ोन  VoLTE enabled  है .अगर यदि आपका phone VOLTE enbled नहीं है तो आपके सिग्नल strength के पास G, E or 2G, 3G, 4G जैसे alphabets  दिखायी देंगे.

 

VOLTE के फायदे

1. बेहतरीन call quality –

अगर हम VOLTE के सबसे बड़े फायदे की बात करे  तो इसके सबसे बड़ा फायदा है हमारे स्मार्ट फ़ोन की कॉल quality. अगर हम देखे तो 2G और 3G के मुकबले 4G में ज्यादा डाटा ट्रांसपर हो सकता है . एक प्रयोग में ये सामने आया है की VOLTE में voice quality 3G के मुकाबले तीन गुना बेहतर और 2G के मुकाबले6 गुना बेहतर है . और इसका सीधा असर फ़ोन की tone quality पर पड़ता है .

2. बेहतर कवरेज और कनेक्टिविटी –

VOLTE में कॉल 2G और 3G के मुकाबले ज्यादा जल्दी और बेहतर ढंग  से connect हो जाती है .  और जहाँ 4G कवरेज नहीं है वहां भी ये 2G और 3G  नेटवर्क को कवरेज कर अपना नेटवर्क चालू कर सकता है .

3. बेहतर बैटरी लाइफ

अगर आपने 4G का इस्तेमाल किया है तो  आपको पता ही होगा की  VOLTE के इस्तेमाल से आपकी फ़ोन की लाइफ जरुर बड़ी होगी. ऐसा इसलिए होता है की आप जब भी किसी को कॉल करते हो या किसी का कॉल रिसीव करते हो तो उस समय आपके फ़ोन को दुसरे नेटवर्क ने स्विच करना पड़ता है जैसे की 4G to 3G और 2G क्योकि 4G कॉल  में लगातार   दुसरे नेटवर्क में switching नहीं हो पाती  है.   यहाँ कॉल खत्म होने के बाद VOLTE अपने नार्मल नेटवर्क में आ जाता है . बार बार स्विचिंग और दुसरे नेटवर्क की खोज न होने के कारण  यहाँ यूजर को बेहतर बैटरी लाइफ मिल जाती है .

4. Video Calling

VOLTE  के द्वारा हम बेहतरीन video कॉल कर सकते है . और हमें कोई दुसरे 3rd Party Software  की जरुरत नहीं है .

fast BROWSING-

अगर आपको कुछ download करना है या फिर कुछ अपलोड करना है तो भी आप आसानी से कर सकते है इसके लिए आपको वेट नाजी करना पड़ता

LTe और VOLTE में अन्तर

LTE- की full form Long Term Evolution है. इन्हें प्रमुख रूप से इन्टरनेट के लिए ही design किया गया है. ये voice transmission को सपोर्ट  नहीं करता है. LTE में voice कॉल तभी हो सकती है जब इन्टरनेट चालू हो.  नहीं तो आपकी कॉल drop भी  हो सकती है.

VOLTE-की full form voice over LATE है . volte को प्रमुख रूप से voice और इन्टरनेट के लिए ही design किया गया है . volte voice transmission और Data transmisssion  दोनों को सपोर्ट करता है . volte में अगर internet connection न हो तो तब भी इसमें voice कॉल किया जा सकता है.

नेटवर्क विकाश का इतिहास

सन अगस्त 2012 में , MetroPCS ने first commercial VoLTE services को  Dallas, Texas में first VoLTE phone, the LG Connect 4G. phone के साथ लांच किया था .

इसके बाद मई 2014 में singtel (Singapore Telecommunications Limited) ने Singapore में दुनिया की पहली  “full-featured” VoLTE service लांच की थी और उस समय ये service केवल  Galaxy Note 3 phone में ही मौजूद थी .

jun 2014 में kt (KT Corporation) ने VOLTE(voice over LTE) के आधार पर दुनिया के पहली सीमा पर रोमिंग सेवाओं का प्रदर्शन किया . इन सेवाओ को और अधीन विकशित करने के लिए दक्षिण कोरियाई ऑपरेटर ने चीन मोबाइल के साथ साझेदारी की .

अगर हमें  किसी भी टेक्नोलॉजी के काम करने के तरीके को सही से समझना है तो हमें सबसे पहलें  ये समझना होगा की ये टेक्नोलॉजी पहलें कैसे कम करती थी . आपको बता दें की mobile telecommunication  टेक्नोलॉजी generation को G नाम से प्रदर्शित किया जाता है  और जैसे ही इस generation में एक नई चीज जोड दी जाती है  वैसे ही ये generation आगे बड़ा दी जाती है . इसको हम आपको निचे समझा रहे है .

1G

सबसे पहले  जो वायरलेस  टेलीफोन टेक्नोलॉजी बनी उसे 1G नाम दिया गया . इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल  सन 1970 से  लेकर 1991 तक किया गया . ई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल सबसे पहले  ऐनलॉग मोबाइल्स में किया गया .

2G-

समय के साथ  1G टेक्नोलॉजी में बदलाव हुआ और इसमें कुछ नया जोड़ दिया गया और इस टेक्नोलॉजी को 2G नाम दे दिया गया . इस टेक्नोलॉजी  को 1991 में लांच किया गया .2G में ऐनलॉग के बदले  डिजिटल नेटवर्क का इस्तेमाल किया गया. ये टेक्नोलॉजी SMS और MMS भेजने में सक्षम थी. ये टेक्नोलॉजी सन 1991 से सन 1998 तक चली .

3G-

इसके बाद 2G टेक्नोलॉजी में भी बदलाव हुआ  और इसमें कुछ बदलाव करके इसे नए ढंग से पेश किया गया और इसे 3G नाम दिया गया .  इस टेक्नोलॉजी में W-CDMA, TD-SCDMA, HSPA+ और CDMA2000  नेटवर्क को जोड़ दिया गया . पहला 3G नेटवर्क लोगों के सामने सन 1998 में आया .

4G-

जैसे जैसे समय समय बढता गया वैसे ही 3G टेक्नोलॉजी में बदलाव होता गया और सन 2008 में 3G टेक्नोलॉजी में बदलाव करके एक नयी टेक्नोलॉजी लांच की गयी और इस टेक्नोलॉजी को 4G नाम दिया गया . इस टेक्नोलॉजी में मोबाइल वेब ऐक्सेस, आईपी टेलिफनी, गेमिंग सर्विसेज, एचडी मोबाइल टीवी, विडियो कॉन्फ्रेंसिंग जैसी सुबिधाये मौजोद थी .

Circuit-Switched Network क्या है –

जब कोइ भी दो लोग आपस में बात करतें है (voice call) तब उन्हें एक लाइन दी जाती है . इस लाइन को एक विशेष प्रकार की मात्र की Bandwidth प्रदान की जाती है ,इसे ही Circuit Switched Network कहते है . इससे लोगों को आपस में बात करने में कोइ दिक्कत नहीं होती है . और ये लाइन तब तक रहती है जब तक उनकी लोगों की कॉल समाप्त नहीं हो जाती है .

Packet-Switched Network क्या है-

जब कोइ भी दो लोग आपस में बात करते है तो  उनके voice massage को दो भागों में बाँट दिया जाता है और इस massage को तब तक भेजा जाता है जब तक उन लोगों की कॉल बंद या समाप्त नहीं हो  जाती है . इसे ही Pkcet-Switched Network कहते है . इस Network को  Circuit Switching Network की तरह ही एक विशेष प्रकार की मात्र की Bandwidth प्रदान की जाती है .

अंतिम राय

आज हमने आपको LTE और VOLTE क्या है? (what is LTE aur VOLTE)  और ये कैसे काम करता है . के बारे में अनेक जानकारियाँ दी . जैसे LATE और VOLTE क्या है , क्या LATE और VOLTE की कोइ सीमाएं है , VOLTE के क्या फायदें है ,  LATE और VOLTE में क्या अंतर है, नेटवर्क विकाश का इतिहास आदि

हम आशा करते आज हमने आपको LTE और VOLTE क्या है? (what is LTE aur VOLTE)  और ये कैसे काम करता है के  बारें में जो भी जानकारियां दी उनसे आपने बहुत कुछ सीखा होगा और शायद आप अब LATE और VOLTE क्या है के बारें में जान गए होगे . दोस्तो आज आपने LATE और VOLTE के बारें में जो भी  जानकारियाँ हासिल की उन जानकारियों को आप अपने तक ही सिमित नहीं रखे, बल्कि उन जानकारियों को दुसरो तक भी पहुचाये , जिस्से दुसरे लोग भी इसके बारे में जान सके.   धन्यवाद

 

 

 

About the author

Vinod Pant

Leave a Comment

%d bloggers like this: