तकनीक

MS Office क्या है (MS Office in Hindi)

MS Office क्या है (MS Office in Hindi)
Written by Vinod Pant

दोस्तों आपने  MS Office के बारे में तो कई जगहों पर सुना होगा लेकिन आप MS Office क्या है (MS Office in Hindi) के बारे में जानते है Ms office कैसे काम करता है . अगर आप MS Office क्या है (MS Office in Hindi) के बारे में जानते है तो ये अच्छी बात है अगर आप MS Office क्या है (MS Office in Hindi)  के बारे में नहीं जानते तो आपको डरने की कोइ जरुरत नहीं है आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से MS Office क्या है (MS Office in Hindi)  के बारे में जानकारी देंगे .

MS office क्या है

MS Office क्या है (MS Office

Microsoft (माइक्रोसॉफ्ट) office को ms office भी कहते है . Microsoft (माइक्रोसॉफ्ट) office कई सारे application software जैसे -ms word, ms excel, ms power point से मिलकर बना है . ये computer के लिए आने वाले सभी software में से सबसे ज्यादा popular है . इसका इस्तेमाल office के कामो जैसे -spread sheet बनाना या Document बनाने में किया जाता है.

office के कामो के आलावा Microsoft (माइक्रोसॉफ्ट) office को हम स्कूल के कामो जैसे presentation बनाने में   प्रयोग कर सकते है  . इसके आलावा हम Microsoft (माइक्रोसॉफ्ट) office  का उपयोग document type करने spread sheet बनाने के लिए भी सकते है .

आज के समय में  Microsoft (माइक्रोसॉफ्ट) office  ने office और business सम्बन्धित सभी कामो को आसन बना दिया है . पहले जब   Microsoft (माइक्रोसॉफ्ट) office  नहीं था उस समय office के सभी कामो को करने के लिए बडी बड़ी फाइलें बनानी पड़ती थी और उन फाइलों को सभाल बहुत  भी मुश्किल होता है . लेकिन Microsoft office (माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस) के आने से ये सभी काम आसान हो गए है .

Labh Patri Copy Online Kaise Kare

Hacking क्या है और Ethical Hacking Legal है या Illegal?

Digital Wallet या E-Wallet क्या है?

Robot क्या है और कैसे काम करता है?

 

Microsoft office package के कुछ application सॉफ्टवेयर

जैसे की अभी हमने आपको बताया की Microsoft office (माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस) कई सारे application सॉफ्टवेयर से मिलकर बना है . इसमें से हम आपको कुछ software के बारें में नीचे बता रहे है .

पेन ड्राइवर का डेटा  वापस लाने की trick यहा जानिए 

MS Word

ms world Microsoft office (माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस) का एक बहुत महत्वपूर्ण software है . इसी software की वजह से हम अपने computer में सारे document को बना सकते है या लिख सकते है . आज के समय में हर कोई इसका इस्तेमाल कर रहा है . इसका इस्तेमाल करना बहुत ही आसन है . ये एक सिंपल user interface के साथ आता है . इसमें हमारी सुबिधा के लिए अन्य टूल्स जैसे – font के styles और colors या Hindi में लिखना आदि दिए गए है

MS Excel

ms excel भी ms office का ही एक टूल है . इस software का उपयोग spread sheet बनाने के लिए किया जाता है . इसके मदद से हम computers में सारे महत्वपूर्ण रिकार्ड जैसे – sellery, data ,account number, फ़ोन number आदि से रख सकते है .

MS PowerPoint

MS powerpoint भी ms office का ही एक software है , इस software को बहुत ही ख़ास बनाया गया है .

आपको पहले PowerPoint थोडा कठिन लगेगा . लेकिन अगर आपने इसमें थोडा काम सीख लिया तो धीरे –धीरे आपको ये software पसंद आने लगेगा .

Microsoft या MS office कैसे डाउनलोड करें

Microsoft एक paid software है . मतलब इसको लेने के लिये या download करने के लिए आपको कुछ पैसे देने पड़ते है . इसको आप Microsoft की website  https://www.microsoft.com/en-in/download/office.aspx पर जाकर download कर सकते है . लेकिन आपने विंडोज operating system  वाला लेपटॉप लिया है तो उसके साथ ये आपको फ्री में मिलेगा .

windows और android के लिए इसका free में एक वर्जन उपलब्ध है . इसे आप Microsoft store या goggle play store से downlood कर सकते है .आपको बता दें की इसमें paid वर्जन की तरह  feature तो नहीं है पर ये अन्य नार्मल कामो के लिए सही है .

अगर आपको  Microsoft (माइक्रोसॉफ्ट) office का paid जैसा ही वर्जन free में चाहिए तो इसके लिए आपको  libre office download कर सकते है जो एक दम फ्री है.

Microsoft office के बारे में कुछ facts

  • Microsoft office को सन 1 अगस्त 1988 में package Microsoft कंपनी के founder Bill gates ने पहली बार लांच किया था .
  • यह सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला software है .
  • ये software कंप्यूटर  और  मोबाइल के लिए भी उपलब्ध है .
  • Microsoft office का नया वर्जन Windows operating system के साथ लाँच होता है

how to type in Hindi in ms word – (एम एस वर्ड में हिन्‍दी टाइप) कैसे करें

दोस्तों जैसा की हमने आपको बताया Microsoft office ऑफिस में use किया जाने वाला एक popular और बेहतरीन software है .आप कोई  भी ऑफिस में चले जाएँ वहा आपको Microsoft office का काम जरुर दिखायी देगा .. अगर आप Hindi भाषी office में काम करते है   तो वहा आपको Hindi में काम करना पड़ सकता है . लकिन इसके लिए आपके सामने अनेक समस्याये खड़ी हो सकती है .

1.-how to type in hindi ?(हिंदी टाइप कैसे करें ?)
2- how to type in Hindi in ms word ?(ms word में हिंदी में कैसे टाइप करें?)
3- how to type in Hindi in ms word using English keyboard ? (अंग्रेजी कीबोर्ड का उपयोग कर ms word में हिंदी कैसे टाइप करें?)

how to type in Hindi –

ये तो हम लोग अच्छे से जानते है की Hindi कंप्यूटर के हिसाब  से एक different language है . ये इसलिए होता है क्योंकि  कंप्यूटर का सारा Navigation English में होता है . इसलिए हमें Hindi में type करने के लिए Hindi fonts की जरुरत होती है . यहाँ हम आपको कुछ best Hindi fonts के बारें में बता रहे है , जिनको आप कंप्यूटर में install करके आसानी से Hindi typing कर सकते है .

best Hindi fonts – Devlys Hindi font,  Kruti dev, Mangal font and more

how to type in Hindi in ms word

जब आप अपने computer में Hindi fount install कर लेंगे उसके बाद ms world में typing करना बहुत ही आसान है . जैसे ही आप Hindi fount को install कर लेते है उसके बाद ms world में एक Font Menu का option खुल जाता है . अब आप इस Font Menu में जाकर कोई भी Hindi fount चुन सकते है और आसानी से Hindi typing कर सकते है .

3- how to type in Hindi in ms word using English keyboard ?

अगर आप  English keyboard layout के साथ Hindi typing करना चाहते है मतलब बिना Hindi typing सीखे बिना Hindi typing करना चाहते है तो आपके लिए  Unicode Font  सबसे बहेतर रहेगा .

ms office में Document लिखना कैसे शुरू करें

अब हम आपको बतातें है की ms office में कोई  भी document कैसे लिखते है .

दोस्तों जैसे की हमने आपको पहले ही बताया है की ms office को चलाना बहुत ही आसान है . जब आप ms world को open करते है तो आपके सामने एक सफ़ेद रंग का पेज खुल जाता है . इसी पेज पर आपको काम करना है . मतलब document लिखना है . आप इस पेज पर click कर अपना document लिख सकते है .

Documents में फॉण्ट कैसे change करें?

फॉण्ट चेंज करने के लिए आपको आप जिस पजे में document लिख रहे है उस पजे में आपको वह text सेलेक्ट करना है जिसका जिनका आपको फॉण्ट change करना है.

उसके बाद आपको इसके बाद उसी पेज में फॉण्ट सेक्श दिखायी देगा . इसमें आपको दो ड्रॉप down list जिसमें से एक राईट वाली में  फॉण्ट के साइज़ का option रहता है और लेफ्ट वाली में  फॉण्ट का option रहता है .

यहाँ आपको लेफ्ट वाला select करना है . इसमें click करने के बाद आप अपना मनपसंद फॉण्ट ढूड सकते है . जैसे ही आप अपने मन पसंद फॉण्ट पर click करेंगे तो आप देखंगे की फॉण्ट चेंज हो चुके है .

अगर फॉण्ट का साइज चेंज करना है तो आप text select करके राईट वाले menu पर click करके फॉण्ट का साइज चेंज कर सकते है .

फॉण्ट का color change कैसे करें

फॉण्ट का कलर चेंज करने के लिए आपको उस text को select करना है जिसका कलर आपको चेंज करना है .इस के बाद आपको फिर से ribbon के फॉण्ट सेक्सन में जाना होगा . इसमें जाने के बाद आपको नीचे right site में ‘A’ लिखा हुआ मिलेगा . इस A के option पर जाने पर आपको एक कलर ली लिस्ट दिखाई देगी . इसी लिस्ट में से आप अपनी पसंद अनुसार अपने फॉण्ट के  कलर चेंज कर सकते है . अगर आप text को highlight करना चाहते है तो कलर के option के साथ ही आपको एक ‘a’ का option मिलेगा यहाँ से आप text को हाईलाइट कर सकते है .

MSofficeमें Heading कैसे बनायें

इसके लिए आपको  ribbon के option में जाकर style के सेक्सन की ढूढना है . अगर आप नार्मल हैडिंग लिखना चाहते है तो Heading 1 के option को select करे . अगर आप पुरे document का title लिख रहे है तो आप title पर click करे . उसके बाद आप अपनी Heading या title लिख सकते है .

MS office में लिस्ट कैसे बनायें

ms office में आपको लिस्ट बनाने के लिए आपको paragraph के option पर जाना होगा . आप ms office में दो तरह की लिस्ट  ordered लिस्ट और unordered बना सकते है . आपको बता दें की इस दोनों में  अंतर है . order लिस्ट number या alphabet  के द्वारा बनायीं जाती है जब की unordered लिस्ट में आइटम के पहले बुलेट दिखाई देती है.

अगर आप unordered लिस्ट बनाना चाहते है तो आपको  paragraph सेक्सन में सबसे ऊपर  दिख रहे आइकॉन पर click करना है . अगर आपको ordered लिस्ट बनानी है तो आपको ठीक इसके right वाले आइकॉन पर click करना है . इसके बाद अपने लिस्ट पर लिखना शुरू कर सकते है . अगर आप लिस्ट पर लिखते समय enter के बटन को दबाते है तो आप next item पर पहुँच जाते है.और अगर आप लिखते समय दो बार inter के बटन  दबाते है तो लिस्ट ख़त्म हो जाती है .

MS word में फाइल को सेव कैसे करें

अगर आप अपनी file को ms office में सेव करना चाहते है तो इसके लिए आपको file मेनू के option पर जाना होगा . आप control के साथ s (control+S) दबाकर भी या file सेव के option पर जा सकते है . file सेव के option पर जाने के बाद आपके सामने दो option खुल जाते है . इसमें आपको  ‘Save as’ के option पर जाना है . इसके बाद Save as के नीचे Computer option के option पर जाना है . यहाँ आपको ‘Browse’  के option पर जाना है . यहाँ आप एक folder select कर सकते है जिसमें आपको document को सेव करना है . folder select करने के बाद आप file नाम में जिस नाम से आप file सेव करना चाहते है उस नाम को डाल सकते है . इसके बाद आपको सेव के option पर click करना है और यहाँ आपकी file पूरी तरह से सेव हो जाती है .

अंतिम राय

आज हमने आपको MS Office क्या है  (MS Office in Hindi) के बारें में अनेक महतवपूर्ण जानकारियां दी, जैसे – – MS Office क्या है , Microsoft office package के कुछ application सॉफ्टवेयर, Microsoft या MS office कैसे डाउनलोड करें, Microsoft office के बारे में कुछ facts, how to type in Hindi in ms word – (एम एस वर्ड में हिन्‍दी टाइप कैसे करें) आदि.

हम आशा करते है की आज हमने आपको MS Office क्या है  (MS Office in Hindi) के बारें में जो भी जानकारियाँ डी उससे आपने बहुत कुछ सिखा होगा . आज आपने MS Office क्या है  (MS Office in Hindi के बारेम में जो भी जानकारियां हासिल की उसे आप अपने तक ही सिमित नहीं रखे, बल्कि उसे दूसरों तक भी पहुंचाए जिसे दुसरे लोग भी MS Office क्या है  (MS Office in Hindi के बारे में सीख सके .

 

 

 

 

About the author

Vinod Pant

Leave a Comment

%d bloggers like this: