तकनीक

Pen drive को bootable कैसे बनाए

हेल्लो दोस्तों funfreak में आपका स्वागत है  दोस्तों अगर आप के computer या laptop की CD drive ख़राब हो जाए तो आप अपने computer में windows कैसे install करेंगे. इसके लिये आपको अपनी pen drive को bootable बनाना होगा जिससे की आपका computer आपकी pen drive को बूट कर सके . आज में आपको pen drive को bootable कैसे बनाए इसके बारे में बताऊंगा .

दोस्तों इस आर्टिकल में हम बिना किसी software के pendrive को bootable कैसे बनाए इस पर बात करेंगे

Pen drive को bootable कैसे बनाए

  1. अपने computer में pendrive लगाइए
  2. अपना computer मई command prompt खोलिए  अगर आपको command prompt नहीं मिला तो start में जाईये और command prompt type कीजिये
  3. command prompt में right click करिए यहाँ आपको रन अस administrator  option दिखेगा इस्पे click करिए

run as administrater

  1. अब command prompt के अन्दर diskpart type करिए

diskpart

  1. इसके बाद command prompt में  list disk type करिए

list disk

  1. आप के सामने आपकी pendrive और आपके computer की हार्ड disk का volume space दिखेगा माना आपकी pendrive 8gb  की है तो वहां आपको 7633 MB दिखेगा उस pendrive का disk नंबर भी उसी के सामने लिखा होगा

list disk1

 

  1. इसके बाद आपको select disk <X> typeकरना है  क्ष की जगह पर आपको disk का नंबर type करना है जैसे select disk <1>

select disk

  1. इसके बाद clean type करना है इससे आपकी pendrive का सारा डाटा delete हो जाएगा
  2.  अब आपको एक primary partition create करना है. create part pri type करिए
  3. अब आपको partition  select करना है select part 1 type कीजिये.
  4. partition को format करने के लिए format fs=ntfs quick type कीजिये
  5. active type करिए
  6. exit
  7. अब windows को pendrive में copy कर लीजिये आपकी pendrive तैयार है .

दोस्तों इस artical के माध्यम मैंने आपको बताया की बिना किसी software के pendrive को bootable कैसे बनाए

आपको यह लेख कैसा लगा  निचे comment कर के जरुर  बताइए अगर अभी भी  कोई सवाल आप पूछना चाहते हो तो निचे Comment Box में जरुर लिखे| और कोई सुझाव देना चाहते हो तो भी जरुर दीजिये| हमारे Blog को अभी तक अगर आप Subscribe नहीं किये हैं तो जरुर Subscribe करें|

About the author

manoj pant

Leave a Comment

%d bloggers like this: