जीवन परिचय

संत एकनाथ का जीवन परिचय – Sant Eknath Information in Hindi

संत एकनाथ का जीवन परिचय
Written by Jagdish Pant

दोस्तों आज हम आपको  महाराष्ट्र के सबसे महान कवि संत एकनाथ के जीवन के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देनें का प्रयास करेगें  संत एकनाथ ने अपने ग्रंथ और कविताओ के माध्यम लोगों का मार्गदर्शन किया है वह समय समय पर लोगों को  भगवान और भक्ति का महत्व समझाते थे उन्होंने हिन्दू धर्म में भक्ति आन्दोलन बडाने का   कार्य किया और आज हम आपको उनके नाम और उनके कार्यों के बारे में महत्वपूर्ण   जानकारी देने का प्रयास करेंगे

संत एकनाथ का जीवन परिचय – Sant Eknath Information in Hindi

संत एकनाथ का जन्म ई. स. 1533 में  महाराष्ट्र के पैठण गाव में हुआ था उनके पिता का नाम सूर्यनारायण और रुक्मिणी था संत एकनाथ के घर के लोग एकविरा देवी के बड़े भक्त थे और संत एकनाथ के माता पिता बचपन में भी गुजर गए थे जिस वजह से वह अपने दादाजी भानुदास के साथ रहते थे संत एकनाथ के गुरु का नाम जनार्दन स्वामी   था और वह के सूफी संत थे

संत एकनाथ का जीवन परिचय

एक समय की बात है एक बार नीच जाति के व्यक्ति ने उन्हें अपने घर में खाना खाने बुलाया था और संत एक नाथ उस व्यक्ति के घर गए और वहाँ उन्होंने खाना भी खाया

उन्होंने इस पर एक कविता भी लिखी थी जिस पर उन्होंने लिखा था की कोई इंसान नीच जाति के होने का बाद भी वी भगवान की भक्ति करता है और अपना सब कुछ भगवान पर अर्पण कर देता है ऐसा व्यक्ति किसी ब्राह्मण से भी बड़ा भक्त होता है।

कुछ लोगों का मानना है की की एक बार खुद भगवान विट्ठल ने एकनाथ का रूप लिया था और वह संत एकनाथ के घर गए थे

संत एकनाथ महाराज के कार्य – Sant Eknath Maharaj work

संत एकनाथ ने भगवत गीता अपने खुद की भाषा में लिखी थी इस किताब का नाम  “एकनाथीभागवत” – Eknathi Bhagwat  था और उन्होंने रामायण को भी अलग शब्दों में लिखा |उन्होंने “रुक्मिणी स्वयंवर” – Rukmini Swayamvar की भी रचना की थी इसमें कुल 764 ओवी थी

संत एकनाथ ने बहुत से ग्रंथ लिखे जैसे की शुकाष्टक (447 ओवी),स्वात्मा-सुख (510ओवी), आनंद-लहरी (154ओवी), चिरंजीव पद, गीता सार और प्रह्लाद विजय| उन्होंने मराठी में एक गीत लिखा था जिसका नाम ‘भारुड’ (EknathMaharaj Bharud ) था और यह रचना बहुत ही प्रसिद्ध थी

संत एकनाथ की कृतियाँ

एकनाथ ने बहुत ही रचनाएँ की थी जो निम्नलिखित है

  1. चतुश्लोकी भागवत
  2. पौराणिक आख्यान और संतचरित्र,
  3. भागवत,
  4. रुक्मिणी स्वयंवर,
  5. भावार्थ रामायण,
  6. मराठी एवं हिंदी में कई सौ ‘अभंग’,
  7. हस्तामलक शुकाष्टक, स्वात्मसुख, आनंदलहरी, चिरंजीव पद इत्यादि आध्यात्मिक विवेचन पर कृतियाँ,
  8.  लोकगीतों (भारुड) की रचनाएँ इत्यादि।

इन्हें भी पढ़े –

Bihari Ke Dohe With Meaning In Hindi बिहारी के दोहे हिंदी अर्थ सहित 

बिहारी का जीवन परिचय

एस श्रीसंत का जीवन परिचय (Sreesanth Biography In Hindi)

एस श्रीसंत का जीवन परिचय (Sreesanth Biography In Hindi)

पी.वी.सिंधु की जीवनी

एम. विश्वेश्वरैया भारत के सबसे पहले इंजिनियर 

प्रसिद्ध कवी सूर्यकांत त्रिपाठी निराला का जीवन परिचय

अंतिम राय

दोस्तों आज हम हमने आपको संत एकनाथ का जीवन परिचय – Sant Eknath Information in Hindi , संत एकनाथ महाराज के कार्य – Sant Eknath Maharaj work , संत एकनाथ की कृतियाँ के बारे में अधिक से अधिक जानकरी देने का प्रयास किया है 

आपको यह लेख कैसा लगा  निचे comment कर के जरुर  बताइए अगर अभी भी  कोई सवाल आप पूछना चाहते हो तो निचे Comment Box में जरुर लिखे| और कोई सुझाव देना चाहते हो तो भी जरुर दीजिये| हमारे Blog को अभी तक अगर आप Subscribe नहीं किये हैं तो जरुर Subscribe करें| जय हिंद, जय भारत, धन्यवाद|

 

About the author

Jagdish Pant

Leave a Comment

%d bloggers like this: