तकनीक

ANTIVIRUS क्या है (what is Antivirus)

ANTIVIRUS क्या है (what is Antivirus)
Written by Vinod Pant

क्या आप जानते है की antivirus क्या है (What is antivirus in Hindi) मै आपको antivirus के बारे मे कुछ महत्वपूर्ण  जानकारी देने प्रयास करूंगा  जैसै – antivirus क्या है , antivirus किन तरीको से malware का पता लगता है | antivirus को update करना क्यों जरूरी है |

आज मै आपको antivirus के बारे मै कुछ महत्वपूर्ण तथ्य बताने जा रहा हूँ परन्तु antivirus के बारे मे बात करने से पहले हमें यह जानना जरूरी है की virus क्या होता है |

Computer Virus क्या है?

Computer Virus  एक तरह का कंप्यूटर program  होता है जो खुद ही आपनी डुप्लीकेट कॉपी बना सकता है और यूजर की PERMISSION के बिना COMPUTER को infect कर सकता है और यूजर को इसका पता भी नहीं चलता |

भिन्न भिन्न प्रकार के (malware) और एडवेयर (adware) प्रोग्राम्स के सन्दर्भ में भी “वायरस” शब्द का उपयोग सामान्य रूप से होता है |

वायरस डुप्लीकेट कॉपी में बना सकता है, और परिस्थिती के अनुसार उसमें परिवर्तन भी कर सकता है | इस प्रकार के virus  (metamorphic virus) नाम के virus से भी जाना जाते हैं |

आम तौर पर इन्टरनेट, पेन ड्राइव और CD drive  virus के आने का सबसे मुख्य श्रोत है, और अगर आपका कंप्यूटर किसी और कंप्यूटर से WiFi या LAN cable से connected है तो, उनके infect होने की संभावना भी बढ़ जाती है |

आसान भाषा कहा जाए तो virus भी एक तरह का software ही होता है जो की हमारे कंप्यूटर में गलत उद्देश्य से आता है और अपने मालिक के इशारों पर काम करता है|

एंटीवायरस क्या है?

Antivirus एक ऐसा software program है जो की virus को ढूंड कर हमारे कंप्यूटर से हटाने का काम करता है | और न सिर्फ virus, ये adware, malware और worms जैसे अन्य हानिकर प्रोग्राम्स से भी बचाता है| एक तरह से कहा जाए तो ये कंप्यूटर के लिए Safe Guard का काम करता है|

Computer में एंटीवायरस सॉफ्टवेयर काम कैसे करता है

एंटीवायरस की कम्पनी virus के Signature (छाप) या Virus Definition Files  तैयार करती है | आप सोच रहे होंगे की virus डेफिनिशन file  क्या होती है तो आप परेशान न हो इसके बारे आपको आगे बताऊंगा|

ये सारी Robust files होती हैं इन files में malware (Computer Virus) की list और उनके सम्बन्धी जानकारी रहती है |

ऐसा कहा जाता है की हर दिन 5000 virus बनते हैं इसी वजह से antivirus Companies भी लगातार अपने virus definition डेटाबेस  को update करती रहती हैं और इस वजह  से आपका antivirus लगातार update होता रहता है, कभी कभी तो यह दिन में दो से तीन बार तक update हो जाता है | और आपके कंप्यूटर  को virus से सेफ रखता है|

virus signature क्या है

एक वायरस signature (जिसे वायरस परिभाषा भी कहा जाता है) एक फ़ाइल या एकाधिक फाइलें हैं जो कंप्यूटर वायरस की पहचान करने के लिए Antivirus द्वारा डाउनलोड की जाती हैं।

Virus Definition Files क्या है

एक वायरस डेफिनिशन बाइनरी पैटर्न है जो एक विशिष्ट वायरस की पहचान करती है। किसी प्रोग्राम या वायरस signature की सूची के खिलाफ फ़ाइल की जांच करके, एंटीवायरस सॉफ़्टवेयर यह निर्धारित कर सकता है कि प्रोग्राम या फ़ाइल में वायरस है या नहीं।

Antivirus कैसे काम करता है

सबसे पहले एंटीवायरस हमारे computer के सभी file को  स्कैन करता है और स्कैन करते समय हर एक एंटीवायरस का अपना तरीका होता है इसी कारण से हमे फ़ाइल और वायरस के बीच में अंतर पता चल जाता है और यह computer में आने वाले वायरस को पहचान लेता है फिर उसे computer में आने से रोकता है लेकिन यह एंटीवायरस का अपना तरीका होता है क्योंकि वायरस अनेक प्रकार के होते हैं  इसलिए इन्हें  डिटेक्ट करने के लिए अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल किया जाता है.

 Antivirus किन किन तरीकों से Malware का पता लगाता है

एंटीवायरस हमारे कंप्यूटर की सभी फाइलों को स्कैन करता है और स्कैन करते समय हर एक एंटीवायरस अलग अलग तरीके का इस्तेमाल करते हैं. जिससे उन्हें हमारी फ़ाइल और वायरस के बीच में अंतर पता चल जाता है और वह हमारे कंप्यूटर में आने वाले वायरस को पहचान लेते हैं और उन्हें कंप्यूटर में आने से रोकते हैं. लेकिन वायरस को स्कैन करने का तरीका या वायरस का पता लगाने का तरीका अलग-अलग होता है क्योंकि वायरस अलग-अलग तरह के होते हैं तो उन्हें डिटेक्ट करने के लिए अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल किया जाता है |

 Antivirus द्वारा virus का पता लगाने के निम्न उपाय है

  •  Signature-Based Detection
  •  Heuristic-Based Detection
  •  Behavioral-based detection
  •  Sandbox Detection
  •  Data Mining Techniques

Signature-Based Detection

यह कंप्यूटर से virus  ढूंड  निकलने का सबसे पुराना तरीका है इस तरीके मे  antivirus  कंप्यूटर मे  उपस्थित सारी .exe extension की file को अपने data base मै मोजूद  Virus Definition Files से match करता है जब कोई unknown file की पहचान कर लेता है तो उस पर एक्शन लेता है

Heuristic-Based Detection

heuristic-based detection technique का प्रयोग आजकल बहुत किया जाता है  | heuristic-based detection technique मे  antivirus संदिग्ध file code व program को Virtual Environment में रन करता है और यह पता करता है की  कौन सी file code व program इस application को इफ़ेक्ट करने की कोशिश  करता  है इस तरीके से दुसरे Real Software को भी बचाया जा सकता है |  इस तकनीक मै  Signature-Based Detection व heuristic-based detection technique का साथ मे  प्रयोग किया जाता है |

Behavioral-based detection

behavioral-based detection को Intrusion Detection Mechanism भी कहा जाता है यह डिटेक्शन  malware की गतिविधियों को detect करता है | जब कोई malware किसी file को corrupt करने की कोशिश करता है तो ये उसे detect कर लेता है |

Sandbox Detection

Sandbox Detection भी behavioral-based detection की तरह ही काम करता है | परन्तु यह program को virtual environment मै रन करता है और malware की गतिविधियों को detect करता है |अगर anti virus को पता चलता है की ये program Malicious है तो उसपे action लिया जाता है |

Data Mining Techniques

Data Mining Techniques  अभी की सबसे लेटेस्ट technique है जिसमे कुछ ख़ास Programs के Features होते हैं. data mining technique से Program Malicious है या नहीं ये पता लगाया  जाता है |

Antivirus को Update करना क्यूँ जरुरी है

जैसा की मै आपको पहले भी बता चूका हूँ की antivirus को update करने से   virus के Signature (छाप) या Virus Definition Files antivirus के पास आजाती है तथा antivirus को  new virus को identify और block करने में आसानी होती है |  जिससे रोज आने वाले नए virus से आपका कंप्यूटर सेफ रहता है |

ANTIVIRUS क्या है (what is Antivirus)

Types of Scans In Antivirus

  • On-Demand Scanning:
  •  Real-Time Protection:
  •  Background Scanning
  •  Full System Scans

on demand scanning

ऑन-डिमांड स्कैनिंग मैन्युअल रूप से की जाती है। आप उन ड्राइव और फ़ोल्डर्स का चयन कर सकते हैं जिन्हें आप स्कैन करना चाहते हैं। आप अपने कंप्यूटर की किसी भी file फोल्डर औरsoftware को जिस समय चाहें scan कर सकते हैं|

Real-Time Protection

रियल टाइम प्रोटेक्शन में antivirus किसे भी  file को  खोलने मै या किसी program को exicute करने मै उसके background से उस program को scan करता है |

 Best Free Antivirus और कहाँ से खरीदें

आज हम आपको कुछ  Antivirus के बारे में बताने वाले है  यह एंटीवायरस आप Online जैसे Flipkart, Amazon, snapdeel जैसे Shopping site से खरीद सकते हो.

  1. Bitdefender Antivirus Free Edition
  2. Avira
  3. Avast Free
  4. AVG Free
  5. Kaspersky Lab Internet Security 2017
  6. 360 Total Security
  7. Panda Free
  8. Comodo
  9. Check Point ZoneAlarm Free Antivirus + Firewall
  10. Microsoft Windows Defender

Antivirus के फायदे क्या हैं

एंटीवायरस के अनेक फायदे है जो आज हम आपको बताने वाले है

  • एंटीवायरस आपके डाटा को सुरक्षित रखता है
  • computer से आपने डाटा को Internet से कोई भी चुरा नहीं सकता है
  • कोई भी computer virus आपके Computer को ख़राब नही कर सकता
  • अगर paid वाला हैं, तो आपके सारे Online Transaction भी सुरक्षित होंगे.
  • इससे आपके पैसे बचेंगे क्यूंकि malware जो नुकसान करता है उससे आप दो तिन Antivirus खरीद लोगे.
  • इससे आपका computer कभी Hang या Slow नहीं होगा
  • System Software और Application Software बहुत Smooth Run होंगे.
  • एंटीवायरस से  Hard Disk Corrupt होने को संभावना भी कम है.
  • किसी भी हानिकारक सॉफ्टवेयर को बिना किसी झिझक के डाउनलोड कर सकते हो

IRCTC क्या है और IRCTC में नया Account कैसे बनायें

Input Device क्या है और इसके प्रकार (what is input device in hindi)

CDN क्या है और आपके Website/Blog के लिए क्यों जरुरी है?

Cloud computing क्या है ( what is Cloud Computing in Hindi)

घर बैठे बिना किसी inveComputer Hardware क्या है और कितने प्रकार के है

stment के पैसे कमायें (how to make money )

Reliance jio fiber plan – jio Giga fiber broadband plans

डिजिटल सिग्नेचर क्या है (What is digital signature in Hindi)

प्रोजेक्टर क्या है (What is Projector Explain in Hindi)

Antivirus के नुकसान

अगर कुछ फायदे है तो कुछ नुकसान भी है आज हम आपको इसी के बारे में बताने वाले है

डिटेक्शन तकनीकें (Detection Techniques)-

सभी एंटीवायरस वायरस को स्कैन या सर्च करने का एक ही तरीका है लेकिन जब कोई  नया वायरस आ जाता है तो एंटीवायरस उसका पता नही कर पाता  इस कारण से हमारा computer ख़राब हो सकता है

 कुछ  एंटीवायरस के बारे में

Total AV Ultimate Antivirus 2018 :-

2018 का नंबर एक इंटरनेट प्रोवाइडर हैं. ये वायरस के साथ-साथ Adware,Malware भी हटाता है.  इसे आप आसानी से यूज़ कर सकते है|

McAffe:-

ये सबसे विश्वस्त एंटीवायरस है और इसमें  एडवांस एंटीवायरस स्पैम टेक्नोलॉजी भी निहित हैं. ये एंटीवायरस 39 बार अपने बेस्ट एंटीवायरस के लिए अवार्ड जीत चुका हैं.

Norton:-

इस एंटीवायरस में muti-level plan मौजूद हैं यह सबसे अच्छा एंटीवायरस है ये ट्रिपल लेयर से लैश है.

PC PROTECT:-

इसमें जो प्लान मौजूद है वों फुल प्रोटेक्शन Suite हैं. स्मार्ट फोन और टेबलेट की सिक्यूरिटी भी मौजूद है.

Kaspersky:-

यह विश्व  को 20 सालों से बचा रहा है इसकी कस्टमर सपोर्ट बेहतरीन हैं,जिसकी सेवा 24 घंटे  रहती है

Bull Guard:-

इसे बहुत आसानी से यूज किया जाता है इसमें बहुत सी Language होती है

अंतिम राय

दोस्तों आज हमने आपको Antivirus क्या है और इसके प्रकार , Antivirus कैसे काम करता है , Antivirus के फायदे , Antivirus के नुकसान , Best Free Antivirus और कहाँ से खरीदें , एंटीवायरस के बारे में बताने वाले है मुझे पूर्ण आशा है की आपको यह आतिर्कल पसन्द आया होगा

आपको यह लेख कैसा लगा  निचे comment कर के जरुर  बताइए अगर अभी भी  कोई सवाल आप पूछना चाहते हो तो निचे Comment Box में जरुर लिखे| और कोई सुझाव देना चाहते हो तो भी जरुर दीजिये| हमारे Blog को अभी तक अगर आप Subscribe नहीं किये हैं तो जरुर Subscribe करें| जय हिंद, जय भारत, धन्यवाद|

 

 

About the author

Vinod Pant

Leave a Comment

%d bloggers like this: