तकनीक

OTG क्या होता है (what is OTG in hindi)

Written by Vinod Pant

क्या आप जानते है OTG क्या होता है (what is OTG in hindi) , यह क्या काम करता है .आप में से  बहुत से लोग ऐसे होंगे  जो OTG   के बारे में नहीं जानतें होंगे . आज हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको OTG क्या होता है (what is OTG in hindi)  के बारे नें अनेक महत्वपूर्ण जानकारियाँ देंगे.

OTG क्या है .

सबसे पहले   OTG  के पुरे नाम के बारे में बताते है . OTG  का पूरा नाम  one the go होता है . यह एक ऐसी technology जिसके माध्यम से हम अपने mobile,laptop या teletext में USB keyboard, USB mouse या पेन ड्राइव को attach करके आप अपने mobile को  एक mini laptop में कन्वर्ट कर सकते है . mobile में O.T.G के सभी फीचर सही से काम करे इसके लिए आपको  एक OTG केबल की जरुरत पड़ती है .

जैसे की नाम से ही पता चल रहा है की  O.T.G  एक cable होता है जो mobile के चार्जिंग पॉइंट से जुड़ा रहता है . दूसरी तरफ से हम अपने mouse ,keyboard या पेन ड्राइव को कनेक्ट करके अपने कुछ  काम आसनों से कर सकते है.

OTG खरीदते वक्त किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए .

O.T.G  खरीदते समय हमें कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना पड़ता है . जैसे  –

  • OTG खरीदते समय आप इस बात का ध्यान रख ले की आपका mobile OTG को स्पोर्ट करता है या नहीं .
  • इसके दो प्रकार होते है . Single Connector  और multi connector. ये आप तय कर सकते है की आप को कौन सा O.T.G  खरीदना कहते है . अगरआपको एक ही device connect करना हो तो आप single connector खरीद सकते है , अगर आपको एक से अधिक device connect  करने  है तो आप multi connector ले सकते है .
  • आप अपने फ़ोन के configuration के  हिसाब से ही device connect कर सकते है  ज्यादा  हेवी  device connect कर देने से  आपका फोन हैंग भी हो सकता .

Digital Wallet या E-Wallet क्या है?

Robot क्या है और कैसे काम करता है?

Output Device (आउटपुट डिवाइस) क्या है और इसके प्रकार

Malware क्या है Malware हमारे computer में आते कहाँ से हैं? – What is Malware in Hindi

10 प्रमुख एंटीवायरस कौंन-कौंन से हैं?

Android Root क्या है – रूट करने के फायदे और नुकसान

प्लॉटर क्या है (what is plotter in Hindi)

O.T.G केबल के top 10 यूज

1- Mobile में USB keyboard और USB Mouse का उपयोग करना

आप OTG cabal के द्वारा अपने mobile से USB keyboard या USB mouse को connect कर सकते है . और अपने mobile को किसी कंप्यूटर या laptop  की तरह यूज कर सकते है .

2- USB Flash Device को connect करना

अगर आप के mobile में आपके कुछ पर्सनल video या photo जिन्हें आप पेन ड्राइव में लेना चाहते है , तो आप OTG cabal के मदद से आसानी से  backup ले सकते है . और इसके अलावा आप पेन ड्राइव के डाटा को फ़ोन में लेना चाहते है तो वो भी आप OTG केबल की मदद से आसानी से कर सकते है.

3 MIDI App के द्वारा Music बनाये-

अगर आप अपने mobile के द्वारा म्यूजिक compose करना चाहते है तो . इसके लिए आपको अपने mobile में  Touchdown free install करना होगा. इसके बाद आप अपने music instrument को mobile से connect कर  music compose कर सकते है .

4-  अगर आपके पास d.s.l.r camera है तो  आप अपने फ़ोन कोOTG केबल की तारह इस्तेमाल कर सकते है . इसके लिए आपको अपने फ़ोन के play store में से d.s.l.r camera कंट्रोल app डाउनलोड करना होगा.

5 – Game Controller Connect   करे

यदि आपको गेम खेलने का अधिक शौक़ीन है या आप अपना  अधिक समय कंप्यूटर में गेम खेलने में बिताते है  तो आप OTG cabal के मदद से अपने mobile में गेम कंट्रोलर को connect  करे और कोइ भी गेम कंप्यूटर या laptop में खेल सकते है .

6- आप अपने mobile में WiFi से या mobile डाटा से इन्टरनेट चलाते होंगे . लेकिन आपने कभी ये सोचा है की आप LAN के द्वारा भी इन्टरनेट चला सकते है . जी हां आपने सही सुना , इसके लिए आपको एक  Ethernet Adapter O.T.G आता है  जिसकी आवश्यकता आपको पड़ती है .जिस्से आप अपने mobile को LAN से connect कर इन्टरनेट चला सकते है .

7- mobile से प्रिंटआउट

आप OTG और एक ख़ास app  Printer Share के मदद से आप अपने Laser या ink-zed प्रिंट को  अपने एंड्राइड mobile से connect कर  अपने किसी भी document का प्रिंट आउट आसानी से निकाल सकते हो .

8  -Connect with Digital camera

आप अपने डिजिटल कैमरा को OTG की मदद से अपने mobile से connect कर सकते हो . और कैमरे की photo mobile में और mobile की photo कैमरे में ले सकते हो .

9-  एक फ़ोन को दुसरे फ़ोन से connect करना

अगर आपके फोन की बैटरी लो हो चुकी है आप इसे  चार्ज करना चाहते है और आपके फ्रेंड्स के पास एक फुल चार्ज फ़ोन है तो आप OTG cable और डाटा केबल ली मद्दद से अपना फोन चार्ज कर सकते है .जिस फ़ोन से चार्ज करना होता है उसमे OTG cable लगाये  और जिस फ़ोन को चार्ज करना होता है उसमे डाटा cable लगायें.

10- गर्मियों में लाइट बहुत जल्दी  चली जाती है . और इनवेटर की बैटरी भी जल्दी लो हो जाती है. अगर आप चाहे तो आपका mobile कुछ हद तक आपको इस गर्मी से बचा सकता है .इसके लिए आप अपने फ़ोन में  एक USB फेन connect करे और गर्मी से राहत पाए .

आज हमने आपको OTG cable के अनेक महत्वपूर्ण कार्यो के बारे में  बताया . जैसे- OTG cable क्या होता है . OTG cable क्या काम करता है . इसके क्या फायदें है . और OTG cable लेते समय हमें किन बातो का ध्यान रखना पड़ता है . आदि .

आज आपने OTG क्या होता है (what is OTG in hindi) के बारे में अनेक जानकारिया हासिल की होंगी . आज आपने OTG cable के बारे में जो भी महत्वपूर्ण जानकारियाँ हासिल की आप उन जानकारियों को अपने तक ही सिमित न रखे बल्कि उन जानकारियों को दूसरों तक भी पहुचाएं . जिस्से दुसरे लोग भी OTG क्या होता है (what is OTG in hindi)  के बारे में जान सकें.

 

About the author

Vinod Pant

Leave a Comment

%d bloggers like this: