तकनीक तथ्य

URL क्या है (what is URL ) URL इन hindi

url kya hai (what is url in hindi)
Written by Vinod Pant

क्या आप URL के बारे में जानते है ? URL क्या है ? अगर आप लोग इन्टरनेट पर नए जुड़े है तो आपको ये URL शब्द थोडा confusing लग रहा होगा . इसके बारे में आपने कई जगहों पर सुना भी होगा .  लेकिन शायद आपको इसके बारे में ज्यादा जानकारी न हो , आज हम आपको URL  के बारे में अनेक महत्वपूर्ण जानकारियाँ देंगे .

URL क्या है (what is URL in Hindi)

सबसे पहले हम आपको URL के full form के बारे में बताते हैं.  URL की  full form Uniform Resource Locator है. URL एकformatted text string  है जिसे की web Browser, email clients, या किसी अन्य web browser में Network Resource को  ढूंडने के लिए  इस्तेमाल किया जाता है.  Network Resource कोइ भी फाइल हो सकती हैं.  जैसे की Web Pages, Text Document, Graphics या Programs.

URL के तीन भाग होते हैं.

  1. Protocol Designation
  2. Host Name or Address
  3. File or Resource Location

इन सभी substrings  को  अलग करने की लिए special Characters का इस्तेमाल होता हैं. जिसका format इस प्रकार है

URL Protocol Substrings

आप को बता दे की इस प्रकार की प्रोटोकॉल नेटवर्क प्रोटोकॉल को डिफाइन करती जिस्से की किसी  network resource को आसानी से एक्सेस किया जा सके. अगर इन  strings के नाम की बात करे तो ये ज्यादातर छोटे नाम के होते है .

URL Host Substrings

किसी destination computer या नेटवर्क device को identify Host substring की मदद से किया जाता हैं.  ये  Host Standard Internet Database से  ही आते है जैसे की – DNS जिसे की हम  IP addresses के नाम से भी जानते  हैं.

URL Location Substrings

Location Substring किसी एक special  नेटवर्क के रास्ते को दर्शाता है जो की  उस host में मोजूद होती है.  Resouces मुख्यत: किसी host directory या folder में रहती है.

History of the URL

URL (Uniform Resource Locators ) technology को Tim Berners-Lee ने ही सबसे दुनिया के सामने लाया था. उन्होंने सबसे पहले  अपनी इस सोच को दुनिया के सामने लाया था की  एक Organization जो सभी Web Pages को unique locational address प्रदान करता है. जिस्से की उन्हें आसानी से online खोजा जा सके. इनको बनाने के बाद  Tim Berners-Lee  ने Standard language का इस्तेमाल करके world wide web में बहुत सारे pages और hyperlinks बनाये  और इन दोनों को आपस में जोड़ दिया. जिस्से की इन्टरनेट दिन पर दिन बढता गया

URL कैसे काम करता है ?

आपको बता दे की URL को कुछ इस प्रकार design किया गया की लोगों को इसे याद रखने में आसानी  हो, lakin कंप्यूटर को सही website को पह्चान्ने के लिए सही information  चाहिये . जिस्से की वो सही website का पता लगा सके . हमारें Browser को किसी  भी web page को खोजने के लिये IP (internet protocall) का इस्तेमाल करना पड़ता  है . आपको बता दे की ये IP नंबर एक सीरीज होता है जो कुछ इस प्रकार दिखता है 69.172.244.11.

अगर हमें सारी वेबसाइट को उनके IP adders के हिसाब से याद रखना होता तो हमारे लिए ये बहुत मुश्किल होता है  और शायद ही आज के समय में इतने लोग इन्टरनेट के चहिते नहीं होते. और आपको ये भी बता दें की सभी वेबसाइट के satic URL नहीं होते है  अगर सरल शब्दों में कहे तो सभी websiteo के URL समय समय पर बदलते रहते है . जिस्से की उन तक पहुँच पाना बहुत ही मुश्किल होता है . इसी कारण हम URL का इस्तेमाल करते है जो की हमेशा सामान रहते है . और इन्हें याद रखना भी बहुत आसान होता है.

Aadhar Card क्या है? आधार कार्ड की जानकारी हिन्दी में

MICR Code क्या है और ये IFSC Code से कैसे अलग है?

OBC क्रीमी लेयर और नॉन क्रीमी लेयर क्या है

शेयर बाजार क्या है और कैसे काम करता है

Different Kinds of URLs

वैसे तो URL बहुत से प्रकार के होते है . और उनके लिये बहुत से different terms  का इस्तेमाल किया जाता हैं. हम यहाँ आपको कुछ URL के बारे में बताने वाले है .

Messy :  इस प्रकार  के URL में बहुत सारे नंबर और  letters होते है . जिस्से की कोइ oraganization sense आते है . आम तौर पर ये URL computer द्वारा उत्पन्न  है. जो कि  किसी समान domain नाम के लिए हजारों की संख्या में Web Pages बनाते हैं.

Dynamic:

ये URL उसी जगह उत्पन्न होते है  जहाँ से Messy  URL आते है . ये URL किसी database query  के लिए End result होते है. और ये किसी भी query के risilt में content output provide करते हैं. इनका इस्तेमाल प्रमुख रूप से उन website में होता है जो Consumer द्वारा इस्तेमाल में लायी  जाती  है . जैसे की कोइ shopping , travelling websites जिसमे की यूजर बार बार अपनी  queries बदलते रहे और इससे  Answer भी बदलते रहते है .

Static: ये किसी भी  Dynamic URL के बिल्कुल विपरीत होते है . इस URL को Webpage’s HTML coding  के साथ पूरी तरह से Hard wired  कर दिया जाता है . ये URL कभी भी नहीं बदलता चाहे यूजर कुछ भी request कर रहा हो.

Obfuscated:

ये URL एक बहुत ही खतरनाक  तरह का URL होता है .Phishing Scam में इसका इस्तेमाल किया जाता है . जैसा की इसके नाम से ही पता चलता है की ये Hidden होते है . ये पूरी तरह से Original लगे. इसलिए इन्हें पूरी तरह से चालाकी से इस्तेमाल किया जाता है . जब कोइ user इन्हें click करता है  तब वो उन्हें Malicious Website की तरफ redirect कर देता है.

URL में characters क्यूँ इस्तेमाल नहीं होते है 

Space का इस्तेमाल URL में नहीं होता है ये बात हम सभी लोग अच्छी तरह से जानतें है . लकिन हमें इसके साथ ये बात भी पता होनी चाहिए की RFC 1738 के मुताबिक  URL के string में केवल Alphanumeric characters और दुसरे characters जैसे – !,$,-,_,*,’,()  का भी इस्तेमाल किया जा सकता  है . अगर  इसमें किसी दुसरे characters  का इस्तेमाल किया जाय तो  तब उस characters को  encode  करना पड़ता है .

Secure URLs क्या हैं

secure URL वे website होते है जो की https://  से शरू होते है . अगर आप ऐसे website  में अपनी पर्सनल information भी इंटर करते है तो ऐसे में भी  ये Transmit होने के पहले encrypt हो जाता है . और इसे पड़ पाना किसी भी Hacker के लिए आसान नहीं होता है.

अंतिम राय –

आज हमने आपको URL के बारे में अनेक महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी. जैसे- URL क्या है ? URL कैसे काम करता है? URL कितने प्रकार के होते है ? URL में characters क्यूँ इस्तमाल नहीं होता हैं? आदि.

हम आशा करते है की आज हमने आपको URL के बारे में जो भी जानकारियाँ दी , उनसे आपने बहुत कुछ सीखा होगा .  आज आपने URL के बारे में जो भी जानकारियाँ हासिल की उन जानकारियों को आप अपन तक ही सिमित नहीं रखे. बल्कि उन जानकारियों को दुसरो तक भी पहुचायें.

धन्यवाद

About the author

Vinod Pant

Leave a Comment

%d bloggers like this: